रविवार, 9 अक्तूबर 2016

Latest vacant posts in rajasthan

Latest vacant posts in rajasthan


किसे, कब और कहां करना है आवेदन

विभाग- ग्रामीण विकास व पंचायती राज

पद- ग्राम सेवक
पद संख्या- 3648
योग्यता- स्नातक
अंतिम तिथि- 31 अक्टूबर
आयु- 18 से 35
परीक्षा तिथि- 18 दिसंबर
वेबसाइट-rsmssb.rajasthan.gov.in

विभाग- सामाजिक न्याय व अधिकारिता

पद- छात्रावास अधीक्षक
पद संख्या- 300
योग्यता- स्नातक
अंतिम तिथि- 31 अक्टूबर
आयु- 21 से 35
परीक्षा तिथि- 18 दिसंबर
वेबसाइट-rsmssb.rajasthan.gov.in

विभाग- शिक्षा व कृषि विभाग

पद- लैब असिस्टेंट
पद संख्या- 1896
योग्यता- 12वीं विज्ञान
अंतिम तिथि- 27 अक्टूबर
आयु- 18 से 35
वेबसाइट-rsmssb.rajasthan.gov.in

विभाग- माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर

पद- पुस्तकालयाध्यक्ष (ग्रेड थर्ड)
पद संख्या- 562
योग्यता- 12वीं व पुस्तकालय विज्ञान में सर्टिफिकेट
अंतिम तिथि- 27 अक्टूबर
आयु- 18 से 35
परीक्षा तिथि- 13 नवंबर
वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in

विभाग- कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग

पद- कनिष्ठ अनुदेशक
पद संख्या- 402
योग्यता- सीनियर सैकण्डरी के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, बीसीए आदि
अंतिम तिथि- 31 अक्टूबर
आयु- 20 से 37
परीक्षा तिथि- 18 दिसंबर
वेबसाइट-rsmssb.rajasthan.gov.in

विभाग- राजस्थान पोस्टल सर्विस

पद- मल्टी टास्किंग स्टाफ
पद संख्या- 31
योग्यता- 10वीं व आईटीआई
अंतिम तिथि- 24 अक्टूबर
आयु- 18 से 25
वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in

विभाग- दिल्ली पुलिस

पद- कॉन्सटेबल
पद संख्या- 4669
योग्यता- 12वीं
अंतिम तिथि- 10 अक्टूबर
आयु- 18 से 21
परीक्षा तिथि- 4 मार्च 2017
वेबसाइट- ssc.nic.in

पद- जूनियर इंजीनियर

पद संख्या- तय नहीं
योग्यता- इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री
अंतिम तिथि- 28 अक्टूबर
आयु- पद के हिसाब से18 से 32 तक
वेबसाइट-ssc.nic.in

विभाग- भारतीय सेना

योग्यता- पद के हिसाब से
अंतिम तिथि- 24 अक्टूबर
दौड़ तिथि- 4 नवंबर
लिखित परीक्षा- 27 नवंबर
वेबसाइट- joinindianarmy.nic.in

* एजुकेशन न्यूज ग्रुप *

शनिवार, 17 सितंबर 2016

विंडोस कीबोर्ड शोर्टकट

विंडोस कीबोर्ड शोर्टकट


≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
CTRL+C = कॉपी
CTRL+X = कट
CTRL+V = पेस्ट
CTRL+Z = अन्डू
DELETE = डिलीट
SHIFT+DELETE = डिलीट (बिना
रिसाईकिल
बिन रखे)
F2 = रिनेम
CTRL+RIGHT ARROW = कर्सर को अगले
शब्द के शुरू में रखता है
CTRL+LEFT ARROW = कर्सर पिछले शब्द
के शुरू में रखता है.
CTRL+DOWN ARROW = कर्सर को अगले
पैराग्राफ के शुरू में रखता है .
CTRL+UP ARROW = कर्सर को पिछले
पैराग्राफ के शुरू में रखता है.
CTRL+A = सेलेक्ट आल
F3 = सर्च
ALT+ENTER = सेलेक्टेड आइटम की
प्रोपर्टी
ALT+F4 = एप्लीकेशन विंडो को बंद
करता है
ALT+SPACEBAR = एक्टिव विंडो का
शोर्टकट मेनू
CTRL+F4 = डाकुमेंट विंडो को बंद करता
है
ALT+TAB = खुले हुए आइटम्स के बीच
स्विच
करता है
ALT+ESC = Cycle जिस क्रम में विंडोस
खुले
F4 = एड्रेसबार लिस्ट
CTRL+ESC = स्टार्ट मेनू
F10 = एक्टिवेट मेनूबार
F5 = रिफ्रेश एक्टिव विंडो .
BACKSPACE = बेक
ESC = केंसिल कर्रेंट टास्क
SHIFT जब DVD इन्सर्ट हो = ऑटोरन को
रोकता है
TAB = फोकस आगे बढाना
SHIFT+TAB = फोकस पीछे करना
F1 = हेल्प
Window = स्टार्ट मेनू
window+BREAK = सिस्टम प्रोपर्टी
window+D = डेस्कटॉप
window+M = मिनिमाईज़ आल
window+Shift+M = रिस्टोर आल
window+E = माय कम्प्युटर
window+F = सर्च
CTRL+ window+F = सर्च कम्प्युटर
window+ L = सर्च कम्प्युटर या स्विच
यूजर
window+R = रन डायलोग बॉक्स
window+U = यूटिलिटी मेनेजर
Windows Explorer
END = एक्टिव विंडो का बाटम
HOME = एक्टिव विंडो का टॉप
NUM LOCK+ * = सेलेक्टेड फोल्डर के सभी
सबफोल्डर
NUM LOCK+ numeric keypad (+) =
सेलेक्टेड फोल्डर का कंटेंट
NUM LOCK+numeric keypad (-) =
कोलेप्स सेलेक्टेड फोल्डर
LEFT ARROW = कोलेप्स सेलेक्शन
RIGHT ARROW = डिस्प्ले कोलेप्सड

RKCL - RSCIT- EXAM

RKCL - RSCIT- EXAM

Computer Introduction

सम्पूर्ण विश्व मे शायद ही कोई इंसान बचा होगा जो इस शब्द से अभी तक अनजान होगा. कम्प्यूटर एक इलैक्ट्रोनिक डिवाइस है । जो इनपुट के माध्यम से आंकडो को ग्रहण करता है उन्हे प्रोसेस करता है एवं सूचनाओ को निर्धारित स्थान पर स्टोर करता है ! कम्पयूटर एक क्रमादेश्य मशीन है । कम्पयूटर की निम्नलिखित विशेषताएँ है ।

1)कम्पयूटर विशिष्ठ निर्देशो को सुपरिभाषित ढंग से प्रतिवाधित करता है ।
2)यह पहले संचित निर्देशो को क्रियान्वित करता है ।

वर्तमान के कम्पयूटर इलेक्ट्रानिक और डिजिटल है । इनमे मुख्य रूप से तार ट्रांजिस्टर एवं सर्किट का उपयोग किया जाता है । जिसे हार्डवेयर कहा जाता है । निर्देश एवं डेटा को साफ्टवेयर कहा जाता है । कम्प्यूटर अपने काम-काज, प्रयोजन या उद्देश्य तथा रूप-आकार के आधार पर विभिन्न प्रकार के होते हैं। वस्तुतः इनका सीधे-सीधे अर्थात प्रत्यक्षतः (Direct) वर्गीकरण करना कठिन है, इसलिए इन्हें हम निम्नलिखित तीन आधारों पर वर्गीकृत करते हैं :

1. अनुप्रयोग के आधार पर कम्प्यूटरों के प्रकार
.यद्यपि कम्प्यूटर के अनेक अनुप्रयोग हैं जिनमे से तीन अनुप्रयोगों के आधार पर कम्प्यूटरों के तीन प्रकार होते हैं :
(a)एनालॉग कम्प्यूटर
(bडिजिटल कम्प्यूटर
(c) हाईब्रिड कम्प्यूटर

2. उद्देश्य के आधार पर कम्प्यूटरों के प्रकार
कम्प्यूटर को दो उद्देश्यों के लिए हम स्थापित कर सकते हैं- सामान्य और विशिष्ट , इस प्रकार कम्प्यूटर उद्देश्य के आधार पर निम्न दो प्रकार के होते हैं :
(a ) सामान्य-उद्देशीय कम्प्यूटर
(b ) विशिष्ट -उद्देशीय कम्प्यूटर 

3. आकार के आधार पर कम्प्यूटरों के प्रकार
आकार के आधार पर हम कम्प्यूटरों को निम्न श्रेणियाँ प्रदान कर सकते हैं –
1. माइक्रो कम्प्यूटर
2. वर्कस्टेशन
3. मिनी कम्प्यूटर
4. मेनफ्रेम कम्प्यूटर
5. सुपर कम्प्यूटर

1. कम्प्यूटर का पितामह (grandfather of computer) चार्ल्स बेबेज को कहा जाता है.

2. कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान वॉन न्यूमान का है.

3. विश्व के प्रथम इलेक्ट्रोनिक डिजिटल कम्प्यूटर (electronic digital computer) का नाम “एनीयक” है.

4. भारत में नयी कम्प्यूटर नीति की घोषणा नवम्बर 1984 में की गयी थी.

5. भारत में निर्मित पहला कंप्यूटर “सिद्धार्थ” है.

6. भारत में पहला कंप्यूटर इलेक्ट्रोनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने बनाया था (स्थापना-1967)

7. भारत में पहला कम्प्यूटर 16 अगस्त, 1986 को बंगलौर के प्रधान डाकघर में लगाया गया था.

8. कम्प्यूटर में प्रयुक्त होने वाला “IC Chips” सिलिकॉन  का बना होता है.

9. देश का पहला कम्प्यूटरीकृत डाकघर नई दिल्ली का है.

10. भारत में 1970 में 100 कंप्यूटर थे, वर्तमान समय में दो मिनट पर एक नए कम्प्यूटरकी स्थापना हो रही है.

11. वर्ष 1987 से हिंदुस्तान कम्प्यूटर्स लिमिटेड भारतीय कम्प्यूटर लिमिटेड भारतीय कम्प्यूटर उद्योग में सर्वप्रथम स्थान पर है. इसे शिव नादर ने 1971 में स्थापित किया था.

12. विश्व के सबसे बड़े कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम “इन्टरनेट” है. The Internet is the largest computer network in the world, connecting millions of computers.

13. भारत की सिलिकॉन वैली (Silli Con Valley) बंगलौर में स्थित है.

14. कम्प्यूटर विज्ञान में पी.च.डी. करने वाले प्रथम भारतीय डॉ. राजरेड्डी हैं.

15. भारत का पहला प्रदूषण रहित कंप्यूटरकृत पेट्रोल पम्प मुंबई में है.

16. सन माइक्रोसिस्टम द्वारा खोजी गयी कंप्यूटर भाषा, जो इन्टरनेट के लिए वरदान साबित हुई है, वह है “जावा” (JAVA).

17. हिंदी कमांड (Hindi Command) स्वीकार करने वाली कंप्यूटर भाषा “प्रदेश” है.

18. NAL का fullform है- नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरी.

19. कम्प्यूटर में प्रोग्राम (program) की सूची को MENU कहा जाता है.

20. कंप्यूटर के माध्यम से पत्रों, दस्तावेजों, ग्राफ़िक्स आदि को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने की सेवा देश में चालू की गयी. जिसे gmail कहा जाता है.

21. IBM का पूरा नाम इंटर नेशनल बिजनेस मशीन है.

22. CPU का पूरा नाम (full form) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है.

23. भारत में कंप्यूटर के सहयोग से संगीतबद्ध किया गया प्रथम एलबम का नाम “बेबी डौल” है.

24. वैज्ञानिकों के अनुसार भारतीय भाषा “संस्कृत” कंप्यूटरकृत करने के लिए सबसे आसान है.

25. रीडिंग, राइटिंग, अर्थेमेटिक्स के बाद 90 के दशक में चौथा R कंप्यूटर को संबोधित किया जा रहा है.

26. फॉरट्रान प्रोग्रामिंग हेतु विकसित की गयी पहली भाषा है.

27. IBM 1401 वह पहला कंप्यूटर है जिसमें निर्वात ट्यूब के बजाय ट्रांजिस्टर का प्रयोग किया गया था.

28. Hypermedia वह शब्द है जो सभी प्रकार की सूचनाओं जैसे ग्राफ़िक्स (graphics), विडियो (video) या ऑडियो (audio) आधारित संबंधों का प्रतिनिधित्व करता है.

29. P.L/ 1(PL/1) वह भाषा है जो कोबोल (COBOL), फोरट्रान (FORTRAN) व बेसिक (BASIC) आदि भाषाओं को मौलिक विशेषताओं को जोडती है.

30. DOS का पूरा नाम – डिस्क ऑपरेटिंग कार्यक्रम है.

31. उस समय कम्प्यूटर, जिसका निर्माण चीन ने किया है जिसमें एक सेकेण्ड में 13 अरब गणना करने की क्षमता है, उसका नाम है – यिन्हे-३ (YINHE-3)

32. Computer का हिंदी नाम संगणक है. Hindi name of computer is “संगणक”

33. इंटेल्स-8086, मोटोरोला-6800, 68020 आदि माइक्रो प्रोसेसर (microprocessor) हैं.

34. डिस्क परिचलन प्रणाली (DOS) का मुख्य कार्य हार्डवेयर (hardware) तथा सॉफ्टवेयर (software) के बीच सम्बन्ध स्थापित करना.

35. 1860 चिप (chip) का प्रयोग परम-8600 श्रेणी के कम्प्यूटरों में किया गया है.

36. डिजिटल इक्यूपमेंट कॉर्परेशन (D.E.C.) ने मिनी कंप्यूटर (mini computer) का उत्पादन किया.

37. कोबोल (COBOL) उच्चस्तरीय भाषा (HLL) अंग्रेजी भाषा के सामान है.

38. कम्प्यूटर निर्देश में होता है- ऑपरेशन, कोड और एड्रेस (Operation, Code, Address).

39.कंप्यूटर के RAM और ROM दोनों स्टोरेज डिवाइस हैं.

40. मैगनेटिक टेप (magnetic tape) की मानक लम्बाई 2400 फुट होती है.

41. आठ बिट्स का समूह बाईट कहलाता है.

42. असैम्बली भाषा (assembly language) में लिखा गया प्रोग्राम सोर्स प्रोग्राम (source program) को ऑब्जेक्ट प्रोग्राम (object program) में परिवर्तित करता है.

43. स्टोरेज (storage) माध्यम की क्षमता की इकाई बाईट (Byte) है.

44. 1 किलोबाइट (kilobyte) 1024 बाइट (bytes) के बराबर है.

45. आधुनिक फ्रेम डिजीटल कम्प्यूटर की क्षमता 10-20 MIPS है.

46. इंटीग्रेटिड सर्किट चिप (Integrated Circuit Chip) का विकास जे.एस.किल्बी ने किया.

47. हार्ड डिस्क की स्पीड (Hard Disk Speed) 3600 चक्र प्रति मिनट है.

48. कम्प्यूटर गणितीय क्रिया-कलाप रजिस्टर (Registers) में करता है.

49. “कैड/CAD” का full form Computer-aided design है.

rajsevak.com  Home PageRKCL - RSCIT- EXAMPAGE 1PAGE 2PAGE 3PAGE 4PAGE5

1. सेविंग की प्रक्रिया है – मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना
2. डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है – सब डाइरेक्टरी
3. C.A.D. का तात्पर्य है – कंप्यूटर एडेड डिजाइन
4. ओरेकल है – डाटाबेस सॉफ्टवेयर
5. असेम्बलर का कार्य है – असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
6. भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है – सी-ब्रेन
7. उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं? – मेश
8. वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है – टर्मिनल
9. विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है – ARPANET
10. लिनक्स एक उदाहरण है – ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का
11. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है – रीबूटिंग
12. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढ़ने की प्रक्रिया को कहा जाता है – डीबगिंग
13. सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है – कंट्रोल यूनिट
14. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को कहते हैं – इनपुट
15. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है? – चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
16. A.L.U. का पूरा नाम होता है – Arithmetic logic unit
17. कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है – सी. पी. यू.
18. कंप्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है – कंट्रोल यूनिट
19. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप
20. ALU परिचालन संपन्न करता है – अर्थमैटिक
21. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है – प्रोसेसर
22. CRAY क्या है? – सुपर कंप्यूटर
23. टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में हुआ? – तृतीय पीढ़ी
24. वह उपकरण जो हैन्डहेल्ड ऑपरेटिंग प्रणाली का इस्तेमाल करता है? – पीडीए

25. कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं? – दो प्रकार के by allgovtjobs
26. प्वाइंट एंड ड्रॉ डिवाइस कहा जाता है – माउस को
27. ट्रैक बाल उदाहरण है – पॉइंटिंग डिवाइस
28. सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है? – प्रिंटेड आउटपुट
29. सेकंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को कहते हैं – इनस्टॉलेशन
30. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है? – रैम
31. डीवीडी उदाहरण है – ऑप्टिकल डिस्क
32. CD-RW का पूरा नाम है – Compact Disc rewritable
33. सूचनाएं एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने व उन्हें वापस लाने का काम कौन करता
है? – डाटा बेस
34. कंप्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या है? – यू. पी. एस.
35. मदरबोर्ड में क्या  है जो मदरबोर्ड पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है? – सिस्टम बस
36. प्रथम गणना यंत्र है – अबैकस
37. विंडोज डम् में, डम् से क्या शब्द बनता है? – Millennium
38. मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर का सामान्य नाम है – मोडे
39. पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं? – वार्म बूटिंग
40. HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए किसकी जरूरत होती है? – टैक्स्ट एडीटर की
41. कंप्यूटर से अधिकाश प्रोसेसिंग होती है – सीपीयू मे
42. वेबसाइट कलेक्शन है – वेब पेजेस का
43. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है? – मशीन लैंग्वेज
44. एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है – .xls
45. फाइल एक्सटेंशन इस्तेमाल होते हैं? – फाइल टाइप आइडेंटिफाई करने के लिए
46. एक्सेल वर्कबुक संग्रह है – वर्कशीट का
47. ई-मेल पते के दो भाग कौन-से होते हैं? – प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नंबर
48. कैड शब्द का संबंध कंप्यूटर में किससे हैं? – डिजाइन से
49. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है? – सिद्धार्थ

50. कंप्यूटर प्रोग्रामों को हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूप में लिखा जाता है। मानव द्वारा
पढ़े जाने योग्य प्रोग्राम के अनुवाद को कहा जाता है – सोर्स कोड
51. C, BASIC, COBOL और JAVA जिस भाषा के उदाहरण हैं, उसे कहते हैं – हाई-लेवल
52. ASCII का पूर्ण रूप होता है – American Standard Code for Information
Interchange
53. कंप्यूटर का पितामह कहा जाता है – चार्ल्स बेबेज
54. सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज हुई – 1946 में
55. कंप्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कंप्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य
लिखित सामग्री को कहा जाता है – सॉफ्टवेयर
56. कंप्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है – सी. पी. यू.
57. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है – जे. एस. किल्बी ने
58. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है? – सिलिकॉन
59. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है? – आयरन ऑक्साइड
60. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है – बिट
61. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है – बाइट
62. एम एस विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है? – GUI
63. वह कौन-सा डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवर्कों का जोड़ता हैं? – गेटवे
64. कंप्यूटर्स विशिष्टतः किसके साथ कार्य करके, आंकड़ों की सूचना में प्रोसेसिंग करते हैं? –
नंबर्स
65. निर्माण प्रक्रिया में किस मेमोरी चिप को प्रोग्राम किया जाता है? – ROM
66. एक बाइट का कलेक्शन है – आठ बिट्स
67. CD-ROM किसका उदाहरण है – इनपुट डिवाइस का
68. कम्पाइलर है – स्त्रोत प्रोग्राम का ऑब्जेक्ट कोड में अनुवादक
69. वोलेटिलिटी किसकी प्रोपर्टी है? – रैम
70. जावा उदाहरण है – उच्चस्तरीय भाषा (लैंग्वेज)
71. वह हार्डवेयर डिवाइस जिस आमतौर पर कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है, वह है –
सीपीयू
72. जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है – प्रोसेसिंग
73. वह इनपुट डिवाइस, जो सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है – बार कोड
रीडर

74. एक कंप्यूटर प्रोग्राम – अनुदेशों का एक ऐसा सेट है, जो समस्या सुझलाने अथवा कार्य के
निष्पादन में, कंप्यूटर को समर्थ बनाता है।
75. वे टर्मिनल्स जिन्हें पहले कैश रजिस्टर्स कहते थे, प्रायः कॉम्प्लेक्स इन्वेंटरी तथा विक्रय
कंप्यूटर प्रणालियों से जुड़े होते हैं – प्वाइंट-ऑफ-सेल
76. वायरस, ट्रॉजन होर्सेस तथा वर्म्स – कंप्यूटर प्रणाली को हानि पहुंचाने में सक्षम होते हैं।
77. कंप्यूटर्स डाटा एकत्र करते हैं जिसका अर्थ है कि वे उपयोगकर्ता को अनुमति देते हैं –
इनपुट की
78. वे कंपोनेंट्स जो आंकड़ों का संसाधन करते हैं, वे स्थित होते हैं – प्रणाली यूनिट
79. सॉफ्टवेयर का अर्थ है – प्रोग्राम
80. दस्तावेज प्रिंट करने की शॉर्टकट की है – Ctrl+P
81. बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर बना  होता है – आठ बिट्स के योग से
82. वे ग्राफिकल तस्वीरें जो फाइल, फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट को रिप्रेजेंट करती हैं,
कहलाती हैं – आइकॉन्स
83. अपनी लागत और आकार के कारण ये कंप्यूटर अपेक्षाकृत विरल (रेअर) हैं – सुपर
कंप्यूटर्स
84. RAM का पूरा नाम है – रैंडम एक्सेस मेमोरी
85 .विशिष्ट इनपुट अथवा आउटपुट डिवाइस को शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ कम्युनिकेट करने
की अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाइन किए गए स्पेशलाइज्ड प्रोग्रामों को कहा जाता है –
ऑपरेटिंग सिस्टम
86. इस प्रकार का कंप्यूटर सबसे कम शक्तिशाली है फिर भी इसका सर्वाधिक प्रयोग होता है
और यह तीव्रतम वृद्धि वाले प्रकार का कंप्यूटर है – मिनी कंप्यूटर
87. कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन सें संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए
प्रोग्रामों को कहा जाता है – ऑपरेटिंग सिस्टम
88. सर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर है – सुपर कंप्यूटर
89. ऐसी इंटरनेट सेवा जो उपलब्ध संसाधनों को, मल्टीमीडिया इंटरफेस प्रदान करवाती हो, उसे  कहते � वर्ड वाइव वेब
90. वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है – डॉक्युमेंट्स
91. ऐसी डिवाइस जो केबल के प्रयोग के बिना ही नेटवर्क से जोड़ती हो, इसे कहा जाता है –
वायरलेस
92. मेन्यू भाग होते हैं – स्टेट्रस बार का
93. वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को कहते हैं – ब्राउजर
94. एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कितने डॉक्युमेंट्स को आप खुला रख सकते हैं? – इतने अधिक जितने कि आपकी कंप्यूटर मेमोरी होल्ड कर सकती है
95. GUI का पूर्ण रूप है – ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
96. वेब पेज में वह कौन-सा शबद है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है? –  हाइपरलिंक
97. सीपीयू में होता है – एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
98. कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होगी – ऑपरेटिंग प्रणाली
99. रीड ओनली मेमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती है ? – ROM में
डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर भी वह उसमें रहता है
100. कंप्यूटर नेटवर्क में कौन-से प्रकार का संसाधन सामान्यतः शेयर किया जाता है – प्रिंटर्स
101. पेज पर कितने मार्जिन होते हैं? – चार
102. एक डिजिटल वाच में किस तरह का कंप्यूटर हो सकता है? – इम्बेडेड कंप्यूटर
103. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन है जो कंप्यूटिंग डिवाइसेज के बीच सूचनाओं के
आदान-प्रदान को सुगम बनाता है – नेटवर्क
104. डम्ब टर्मिनल क्या है? – सेंट्रल कंप्यूटर
105. इंटरनेट का अर्थ है – नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क
106. बैकअप क्या है? – सिस्टम की इनफॉरमेशन की ठीक वैसी ही प्रतिलिपि
107. वर्ड का वह फीचर जो कुछ स्पैलिंगों, टाइपिंग, कैपिटल अक्षरों या व्याकरण की त्रुटियों को अपने आप ठीक कर देता है – ऑटोकरेक्ट

108. स्टोरेज डिवाइस पर जो मुख्य फोल्डर होता है, उसे क्या कहा जाता है? – रूट डाइरेक्टरी
109. वह चीज, जो निर्देशों को सरलता से समझ गई है, कहलाती है – यूजर फ्रेंडली
110. वे विशिष्ट प्रोग्राम जो वेब पर आवश्यक सामग्री को ढूंढ़ने में उपयोगकर्ता की मदद करते हैं, कहलाते हैं – सर्च इंजन
111. वर्ड में किसी डॉक्यूमेंट में किसी विशिष्ट शब्द या मुहावरे को ढूंढ़ने के लिए सबसे सरल
और त्वरित तरीका है – फाइंड कमांड का उपयोग करना
112. इंटरनेट पर सर्वर से कंप्यूटर द्वारा सूचना प्राप्त किए जाने की प्रक्रिया को कहते हैं –
डाउनलोडिंग
113. ब्रोशर, पोस्टर और न्यूजलैटर बनाने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा
उपयोगी है? – डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर
114. चैट क्या है? – टाइप की हुई बातचीत जो कंप्यूटर पर घटित होती है
115. अरिथमेटिक ऑपरेशन – में जमा, घटाना, गुणा और भाग शामिल है।
116. स्लाइड शो बनाने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है? – पावरप्वाइंट
117. जंक ई-मेल का अन्य नाम है? – स्पैम
118. ई-कॉमर्स के जरिए क्या संभव है? – इंटरनेट पर बिजनेस करना
119. वर्तमान डॉक्युमेंट में बदलाव क्या कहलाता है? – एडिटिंग
120. आपस में संबंधित फाइलों का संग्रह क्या कहलाता है? – रिकॉर्ड
121. अपनी स्थिति से हिलाए न जा सकने वाला मॉडेम क्या कहलाता है? – फिक्सड मॉडेम
122. किसी डिवाइस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी कैरेक्टर्स को क्या कहते है? –
कैरेक्टर सेट
123. ईमेल एड्रेस याद करने से बचने के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहिए? – एड्रेसबुक
124. मॉडेम का कनेक्शन किसके साथ किया जाता है? – फोनलाइन
125. कंप्यूटर से जुड़े KB का क्या अर्थ है? – किलोबाइट
126. डाटा प्रोसेसिंग का क्या अर्थ है? – वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
127. प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते हैं? – आउटपुट
128. सीपीयू के एएलयू में होते हैं – रजिस्टर

129. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग होते हैं – ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
130. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप
131. माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है? – चतुर्थ
132. कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है? – चार्ल्स बैवेज
133. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है? – आयरन ऑक्साइड
134. एक्सपैंशन कार्ड में इन्सर्ट किए जाते हैं – स्लॉट
135. इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं – सर्किट बोर्ड
136. वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे कहा जाता है – मदरबोर्ड
137. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है? – MIDI
138. पास्कल है – कंप्यूटर की एक भाषा
139. प्रोग्रामन हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा कौन है? – फोरट्रॉन
140. वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वयं के उपयोग हेतु अलग रखा है – रिजर्वड
वड्र्स
141. प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा – फोरट्रॉन
142. वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वंय के उपयोग हेतु अलग रखा है – रिजर्वड
वड्र्स
143. प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा – फोरट्रॉन
144. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन कहलाता है – फ्लोचार्ट
145. कंप्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है? – विज्ञान
146. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है? – व्यावसायिक कार्य
147. मशीन लैंग्वेज प्रयोग करती है – न्यूमैरिक कोड
148. मल्टीमीडिया वेबपेज वेबसाइट और वेब आधारित एप्लिकेशन विकसित करने के लिए
सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज होती है – जावा
149. इंटरनेट में प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है – जावा
150. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप में प्रयोग में लाई जाती है – वेब सर्वर्स में
151. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है? – डाट मैट्रिक्स
152. कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है? – निम्नस्तरीय भाषा
153. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवयेर को नियंत्रित करता है? सिस्टम
154. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है? – एप्लिकेशन
155. स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रोइंटरसेक्ट करते हैं, उसे क्या कहते हैं? –
Cell
156. ट्रैकबॉल किसका उदाहरण है? – प्वाइंटिंग डिवाइस
157. यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता हैं तो संभावना है कि – इसमें वायरस हैं
158. कमांडो की वे सूचियां जो स्क्रीन पर प्रकट होती हैं – मीनू
159. हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें कहाँ भेजी जाती हैं? – रीसाइकिल बिन
160. E.D.P. क्या है? – इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
161. भारत में निर्मित परम कंप्यूटर किस प्रकार का कंप्यूटर है? – सुपर कंप्यूटर
162. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है? – चतुर्थ
163. की बोर्ड में ‘फक्शन-की’ की संख्या कितनी होती है? – 12
164. कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौ ड़ाई की लाइनों वाले कोड को कहते हैं – बार कोड
165. किस प्रिंटर द्वारा स्ट्रोक से अक्षर प्रिंट होता है? – डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
166. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है? – प्राइमरी
167. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है? – फ्लैश
168. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है? – फार्मेटिंग
169. रैम वोलाटाइल मेमोरी है क्योंकि – डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई
की जरूरत होती है
170. प्रोग्रामों का सेट, जो निर्माण के समय कंप्यूटर के रीड ओनली मेमोरी में प्री-इन्स्टाल होता है –फर्मवेयर
171. भाषा जिसे कंप्यूटर बिना ट्�
जिसे कंप्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है, कहलाती है – मशीनी भाषा
172. स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट – टेरा बाइट
173. आठ लगातार बिटों की सीरीज को क्या कहा जाता है? – बाइट
174. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर प्रयोग करते थे – वैक्यूम ट्यूब
175. कंप्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं – प्रोग्रामों को
176. गूगल क्या है? – सर्च इंजन
177. आधुनिक डिजिटल कंप्यूटरों में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है? – द्वि-आधारी
अंक पद्धति
178. अरनेट क्या है? – एक कंप्यूटर नेटवर्क
179. नई स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है? – Ctrl+N
180. परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को कहते हैं – डाटाबेस
181. xls एक्सटेंशन का प्रयोग किस तरह की फाइलों के लिए किया जाता है? – एक्सेल
182. ओपन, प्रिंट और सेव सभी बटन स्थित होते हैं – स्टैंडर्ड टूल बार पर
183. स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते हैं, उसे कहते हैं – सेल
184. वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है? – DOC
185. टास्कबार स्थित होता है – स्क्रीन के बॉटम पर
186. कंप्यूटर के स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को कहते हैं – कर्सर
187. जंक ई-मेल को कहते हैं – स्पैम
188. URL क्या होता है? – वर्ल्ड वाइड वेब पर डाक्युमेंट या पेज का एड्रेस
189. फाइलों को ट्रांसफर करने और संदेशों का आदान-प्रदान करने के लिए किस यूटिलिटी
का प्रयोग होता है – ई-मेल
190. शिक्षा संस्थान सामान्यतया अपने डोमेन नाम में किसका प्रयोग करता है? – .edu
191. ई-कॉमर्स क्या है? – इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय
192. इंटरनेट से संबंधित एफ.टी.पी. शब्द का मतलब है – फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
193. भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई? – 15 अगस्त, 1995
194. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है? –
सिक्किम
195. MICR में C का पूरा नाम क्या है? – कैरेक्टर
196. OCR का पूर्ण रूप क्या है? – Optical Character Recognition
197. कितने किलोबाइट मसे एक मेगाबाइट बनता है? – 1024

RS CIT IMPORTANT QUESTIONS

RS CIT IMPORTANT QUESTIONS 


RS-CIT का पेपर है ।आप इन प्रश्नों का पढ़ कर उत्तीर्ण हो सकते है । ये मात्र अनुमानित प्रश्न है । ये आज से 1 माह पूर्व भी पोस्ट लिए गए थे । पुनः रिपिट किये जा रहे है । इन प्रश्नो में से कोई भी प्रश्न अगर कल पेपर में आते हे तो ये सहयोग मात्र है ।
: साथियों कंप्यूटर से जुडी हुयी जानकारी दे रहा हूँ ।

क्योकि बहुत से कर्मचारी 01.05.16 को परीक्षा  RSCIT की देगे । और कोर्स भी कर रहे हे आपके कुछ काम आ सकती हे ।

जो इस प्रकार हैं

1. सेविंग की प्रक्रिया है – मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना
2. डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है – सब डाइरेक्टरी
3. C.A.D. का तात्पर्य है – कंप्यूटर एडेड डिजाइन
4. ओरेकल है – डाटाबेस सॉफ्टवेयर
5. असेम्बलर का कार्य है – असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
6. भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है – सी-ब्रेन
7. उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं? – मेश
8. वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है – टर्मिनल
9. विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है – ARPANET
10. लिनक्स एक उदाहरण है – ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का
11. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है – रीबूटिंग
12. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढ़ने की प्रक्रिया को कहा जाता है – डीबगिंग
13. सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है – कंट्रोल यूनिट
14. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को कहते हैं – इनपुट
15. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है? – चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
16. A.L.U. का पूरा नाम होता है – Arithmetic logic unit
17. कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है – सी. पी. यू.
18. कंप्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है – कंट्रोल यूनिट
19. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप
20. ALU परिचालन संपन्न करता है – अर्थमैटिक
21. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है – प्रोसेसर
22. CRAY क्या है? – सुपर कंप्यूटर
23. टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में हुआ? – तृतीय पीढ़ी
24. वह उपकरण जो हैन्डहेल्ड ऑपरेटिंग प्रणाली का इस्तेमाल करता है? – पीडीए

25. कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं? – दो प्रकार के by allgovtjobs
26. प्वाइंट एंड ड्रॉ डिवाइस कहा जाता है – माउस को
27. ट्रैक बाल उदाहरण है – पॉइंटिंग डिवाइस
28. सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है? – प्रिंटेड आउटपुट
29. सेकंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को
कहते हैं – इनस्टॉलेशन
30. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है? – रैम
31. डीवीडी उदाहरण है – ऑप्टिकल डिस्क
32. CD-RW का पूरा नाम है – Compact Disc rewritable
33. सूचनाएं एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने व उन्हें वापस लाने का काम कौन करता
है? – डाटा बेस
34. कंप्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या है? – यू. पी. एस.
35. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है? – सिस्टम बस
36. प्रथम गणना यंत्र है – अबैकस
37. विंडोज डम् में, डम् से क्या शब्द बनता है? – Millennium
38. मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर का सामान्य नाम है – मोडे
39. पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं? – वार्म बूटिंग
40. HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए किसकी जरूरत होती है? – टैक्स्ट एडीटर की
41. कंप्यूटर से अधिकाश प्रोसेसिंग होती है – सीपीयू मे
42. वेबसाइट कलेक्शन है – वेब पेजेस का
43. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है? – मशीन लैंग्वेज
44. एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है – .xls
45. फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं? – फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के
लिए
46. एक्सेल वर्कबुक संग्रह है – वर्कशीट का
47. ई-मेल पते के दो भाग कौन-से होते हैं? – प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नंबर
48. कैड शब्द का संबंध कंप्यूटर में किससे हैं? – डिजाइन से
49. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है? – सिद्धार्थ

50. कंप्यूटर प्रोग्रामों को हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूप में लिखा जाता है। मानव द्वारा
पढ़े जाने योग्य प्रोग्राम के अनुवाद को कहा जाता है – सोर्स कोड
51. C, BASIC, COBOL और JAVA जिस भाषा के उदाहरण हैं, उसे कहते हैं – हाई-लेवल
52. ASCII का पूर्ण रूप होता है – American Standard Code for Information
Interchange
53. कंप्यूटर का पितामह कहा जाता है – चार्ल्स बेबेज
54. सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज हुई – 1946 में
55. कंप्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कंप्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य
लिखित सामग्री को कहा जाता है – सॉफ्टवेयर
56. कंप्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है – सी. पी. यू.
57. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है – जे. एस. किल्बी ने
58. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है? – सिलिकॉन
59. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है? – आयरन ऑक्साइड
60. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है – बिट
61. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है – बाइट
62. एम एस विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है? – GUI
63. वह कौन-सा डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवर्कों का जोड़ता हैं? – गेटवे
64. कंप्यूटर्स विशिष्टतः किसके साथ कार्य करके, आंकड़ों की सूचना में प्रोसेसिंग करते हैं? –
नंबर्स
65. निर्माण प्रक्रिया में किस मेमोरी चिप को प्रोग्राम किया जाता है? – ROM
66. एक बाइट का कलेक्शन है – आठ बिट्स
67. CD-ROM किसका उदाहरण है – इनपुट डिवाइस का
68. कम्पाइलर है – स्त्रोत प्रोग्राम का ऑब्जेक्ट कोड में अनुवादक
69. वोलेटिलिटी किसकी प्रोपर्टी है? – रैम
70. जावा उदाहरण है – उच्चस्तरीय भाषा (लैंग्वेज)
71. वह हार्डवेयर डिवाइस जिस आमतौर पर कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है, वह है –
सीपीयू
72. जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है – प्रोसेसिंग
73. वह इनपुट डिवाइस, जो सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है – बार कोड
रीडर

74. एक कंप्यूटर प्रोग्राम – अनुदेशों का एक ऐसा सेट है, जो समस्या सुझलाने अथवा कार्य के
निष्पादन में, कंप्यूटर को समर्थ बनाता है।
75. वे टर्मिनल्स जिन्हें पहले कैश रजिस्टर्स कहते थे, प्रायः कॉम्प्लेक्स इन्वेंटरी तथा विक्रय
कंप्यूटर प्रणालियों से जुड़े होते हैं – प्वाइंट-ऑफ-सेल
76. वायरस, ट्रॉजन होर्सेस तथा वर्म्स – कंप्यूटर प्रणाली को हानि पहुंचाने में सक्षम होते हैं।
77. कंप्यूटर्स डाटा एकत्र करते हैं जिसका अर्थ है कि वे उपयोगकर्ता को अनुमति देते हैं –
इनपुट की
78. वे कंपोनेंट्स जो आंकड़ों का संसाधन करते हैं, वे स्थित होते हैं – प्रणाली यूनिट
79. सॉफ्टवेयर का अर्थ है – प्रोग्राम
80. दस्तावेज प्रिंट करने की शॉर्टकट की है – Ctrl+P
81. बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर बना
होता है – आठ बिट्स के योग से
82. वे ग्राफिकल तस्वीरें जो फाइल, फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट को रिप्रेजेंट करती हैं,
कहलाती हैं – आइकॉन्स
83. अपनी लागत और आकार के कारण ये कंप्यूटर अपेक्षाकृत विरल (रेअर) हैं – सुपर
कंप्यूटर्स
84. RAM का पूरा नाम है – रैंडम एक्सेस मेमोरी
85 .विशिष्ट इनपुट अथवा आउटपुट डिवाइस को शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ कम्युनिकेट करने
की अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाइन किए गए स्पेशलाइज्ड प्रोग्रामों को कहा जाता है –
ऑपरेटिंग सिस्टम
86. इस प्रकार का कंप्यूटर सबसे कम शक्तिशाली है फिर भी इसका सर्वाधिक प्रयोग होता है
और यह तीव्रतम वृद्धि वाले प्रकार का कंप्यूटर है – मिनी कंप्यूटर
87. कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन सें संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए
प्रोग्रामों को कहा जाता है – ऑपरेटिंग सिस्टम
88. सर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर है – सुपर कंप्यूटर
89. ऐसी इंटरनेट सेवा जो उपलब्ध संसाधनों को, मल्टीमीडिया इंटरफेस प्रदान करवाती हो, उसे
कहते �
वर्ड वाइव वेब
90. वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है – डॉक्युमेंट्स
91. ऐसी डिवाइस जो केबल के प्रयोग के बिना ही नेटवर्क से जोड़ती हो, इसे कहा जाता है –
वायरलेस
92. मेन्यू भाग होते हैं – स्टेट्रस बार का
93. वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को कहते हैं – ब्राउजर
94. एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कितने डॉक्युमेंट्स को आप खुला रख सकते हैं? – इतने
अधिक जितने कि आपकी कंप्यूटर मेमोरी होल्ड कर सकती है
95. GUI का पूर्ण रूप है – ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
96. वेब पेज में वह कौन-सा शबद है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है? –
हाइपरलिंक
97. सीपीयू में होता है – एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
98. कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होगी – ऑपरेटिंग प्रणाली
99. रीड ओनली मेमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती है ? – ROM में
डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर भी वह उसमें रहता है
100. कंप्यूटर नेटवर्क में कौन-से प्रकार का संसाधन सामान्यतः शेयर किया जाता है – प्रिंटर्स
101. पेज पर कितने मार्जिन होते हैं? – चार
102. एक डिजिटल वाच में किस तरह का कंप्यूटर हो सकता है? – इम्बेडेड कंप्यूटर
103. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन है जो कंप्यूटिंग डिवाइसेज के बीच सूचनाओं के
आदान-प्रदान को सुगम बनाता है – नेटवर्क
104. डम्ब टर्मिनल क्या है? – सेंट्रल कंप्यूटर
105. इंटरनेट का अर्थ है – नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क
106. बैकअप क्या है? – सिस्टम की इनफॉरमेशन की ठीक वैसी ही प्रतिलिपि
107. वर्ड का वह फीचर जो कुछ स्पैलिंगों, टाइपिंग, कैपिटल अक्षरों या व्याकरण की त्रुटियों को
अपने आप ठीक कर देता है – ऑटोकरेक्ट

108. स्टोरेज डिवाइस पर जो मुख्य फोल्डर होता है, उसे क्या कहा जाता है? – रूट डाइरेक्टरी
109. वह चीज, जो निर्देशों को सरलता से समझ गई है, कहलाती है – यूजर फ्रेंडली
110. वे विशिष्ट प्रोग्राम जो वेब पर आवश्यक सामग्री को ढूंढ़ने में उपयोगकर्ता की मदद करते
हैं, कहलाते हैं – सर्च इंजन
111. वर्ड में किसी डॉक्यूमेंट में किसी विशिष्ट शब्द या मुहावरे को ढूंढ़ने के लिए सबसे सरल
और त्वरित तरीका है – फाइंड कमांड का उपयोग करना
112. इंटरनेट पर सर्वर से कंप्यूटर द्वारा सूचना प्राप्त किए जाने की प्रक्रिया को कहते हैं –
डाउनलोडिंग
113. ब्रोशर, पोस्टर और न्यूजलैटर बनाने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा
उपयोगी है? – डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर
114. चैट क्या है? – टाइप की हुई बातचीत जो कंप्यूटर पर घटित होती है
115. अरिथमेटिक ऑपरेशन – में जमा, घटाना, गुणा और भाग शामिल है।
116. स्लाइड शो बनाने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है? – पावरप्वाइंट
117. जंक ई-मेल का अन्य नाम है? – स्पैम
118. ई-कॉमर्स के जरिए क्या संभव है? – इंटरनेट पर बिजनेस करना
119. वर्तमान डॉक्युमेंट में बदलाव क्या कहलाता है? – एडिटिंग
120. आपस में संबंधित फाइलों का संग्रह क्या कहलाता है? – रिकॉर्ड
121. अपनी स्थिति से हिलाए न जा सकने वाला मॉडेम क्या कहलाता है? – फिक्सड मॉडेम
122. किसी डिवाइस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी कैरेक्टर्स को क्या कहते है? –
कैरेक्टर सेट
123. ईमेल एड्रेस याद करने से बचने के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहिए? – एड्रेसबुक
124. मॉडेम का कनेक्शन किसके साथ किया जाता है? – फोनलाइन
125. कंप्यूटर से जुड़े KB का क्या अर्थ है? – किलोबाइट
126. डाटा प्रोसेसिंग का क्या अर्थ है? – वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
127. प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते हैं? – आउटपुट
128. सीपीयू के एएलयू में होते हैं – रजिस्टर

129. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग होते हैं – ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
130. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप
131. माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है? – चतुर्थ
132. कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है? – चार्ल्स बैवेज
133. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है? – आयरन ऑक्साइड
134. एक्सपैंशन कार्ड में इन्सर्ट किए जाते हैं – स्लॉट
135. इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं – सर्किट बोर्ड
136. वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे कहा जाता है – मदरबोर्ड
137. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है? – MIDI
138. पास्कल है – कंप्यूटर की एक भाषा
139. प्रोग्रामन हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा कौन है? – फोरट्रॉन
140. वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वयं के उपयोग हेतु अलग रखा है – रिजर्वड
वड्र्स
141. प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा – फोरट्रॉन
142. वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वंय के उपयोग हेतु अलग रखा है – रिजर्वड
वड्र्स
143. प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा – फोरट्रॉन
144. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन कहलाता है – फ्लोचार्ट
145. कंप्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है? – विज्ञान
146. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है? – व्यावसायिक कार्य
147. मशीन लैंग्वेज प्रयोग करती है – न्यूमैरिक कोड
148. मल्टीमीडिया वेबपेज वेबसाइट और वेब आधारित एप्लिकेशन विकसित करने के लिए
सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज होती है – जावा
149. इंटरनेट में प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है – जावा
150. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप में प्रयोग में लाई जाती है – वेब सर्वर्स में
151. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है? – डाट मैट्रिक्स

152. कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है? – निम्नस्तरीय भाषा
153. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवयेर को नियंत्रित करता है?  सिस्टम
154. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है? – एप्लिकेशन
155. स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रोइंटरसेक्ट करते हैं, उसे क्या कहते हैं? –
Cell
156. ट्रैकबॉल किसका उदाहरण है? – प्वाइंटिंग डिवाइस
157. यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता हैं तो संभावना है कि – इसमें वायरस हैं
158. कमांडो की वे सूचियां जो स्क्रीन पर प्रकट होती हैं – मीनू
159. हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें कहाँ भेजी जाती हैं? – रीसाइकिल बिन
160. E.D.P. क्या है? – इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
161. भारत में निर्मित परम कंप्यूटर किस प्रकार का कंप्यूटर है? – सुपर कंप्यूटर
162. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है? – चतुर्थ
163. की बोर्ड में ‘फक्शन-की’ की संख्या कितनी होती है? – 12
164. कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौ ड़ाई की लाइनों वाले कोड को कहते हैं –
बार कोड
165. किस प्रिंटर द्वारा स्ट्रोक से अक्षर प्रिंट होता है? – डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
166. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है? – प्राइमरी
167. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है? – फ्लैश
168. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है? – फार्मेटिंग
169. रैम वोलाटाइल मेमोरी है क्योंकि – डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई
की जरूरत होती है
170. प्रोग्रामों का सेट, जो निर्माण के समय कंप्यूटर के रीड ओनली मेमोरी में प्री-इन्स्टाल होता
है –फर्मवेयर
171. भाषा जिसे कंप्यूटर बिना ट्�
जिसे कंप्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है, कहलाती है – मशीनी भाषा
172. स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट – टेरा बाइट
173. आठ लगातार बिटों की सीरीज को क्या कहा जाता है? – बाइट
174. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर प्रयोग करते थे – वैक्यूम ट्यूब
175. कंप्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं – प्रोग्रामों
को
176. गूगल क्या है? – सर्च इंजन
177. आधुनिक डिजिटल कंप्यूटरों में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है? – द्वि-आधारी
अंक पद्धति
178. अरनेट क्या है? – एक कंप्यूटर नेटवर्क
179. नई स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है? – Ctrl+N
180. परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को कहते हैं – डाटाबेस
181. xls एक्सटेंशन का प्रयोग किस तरह की फाइलों के लिए किया जाता है? – एक्सेल
182. ओपन, प्रिंट और सेव सभी बटन स्थित होते हैं – स्टैंडर्ड टूल बार पर
183. स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते हैं, उसे कहते हैं – सेल
184. वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है? – DOC
185. टास्कबार स्थित होता है – स्क्रीन के बॉटम पर
186. कंप्यूटर के स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को कहते हैं – कर्सर
187. जंक ई-मेल को कहते हैं – स्पैम
188. URL क्या होता है? – वर्ल्ड वाइड वेब पर डाक्युमेंट या पेज का एड्रेस
189. फाइलों को ट्रांसफर करने और संदेशों का आदान-प्रदान करने के लिए किस यूटिलिटी
का प्रयोग होता है – ई-मेल
190. शिक्षा संस्थान सामान्यतया अपने डोमेन नाम में किसका प्रयोग करता है? – .edu
191. ई-कॉमर्स क्या है? – इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय
192. इंटरनेट से संबंधित एफ.टी.पी. शब्द का मतलब है – फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
193. भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई? – 15 अगस्त, 1995
194. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है? –
सिक्किम
195. MICR में C का पूरा नाम क्या है? – कैरेक्टर
196. OCR का पूर्ण रूप क्या है? – Optical Character Recognition
197. कितने किलोबाइट मसे एक मेगाबाइट बनता है? – 1024

शनिवार, 30 जुलाई 2016

Gk india मुख्यमंत्री - राज्यपाल

Gk india मुख्यमंत्री - राज्यपाल

मुख्यमंत्री - राज्यपाल
.
*1) राज्य : अरुणाचल प्रदेश*
राजधानी : इटानगर
मुख्यमंत्री : पेमा खंडू (रा.कॉ.)
राज्यपाल : ज्योतीप्रसाद राजखोवा
.
*2) राज्य : असम*
राजधानी : दिसपुर
मुख्यमंत्री : सर्वानंद सोनोवाल (भाजप)
राज्यपाल : पी.बी. आचार्य
.
*3) राज्य : आंध्रप्रदेश*
राजधानी : हैदराबाद (प्रस्तावित : अमरावती)
मुख्यमंत्री : एन. चंद्राबाबू नायडू (टीडीपी)
राज्यपाल : ई.एल. नरसिंहम
.
*4) राज्य : बिहार*
राजधानी : पटना
मुख्यमंत्री: नितिश कुमार (जेडीयू)
राज्यपाल : रामनाथ कोविंद
.
*5) राज्य : छत्तीसगढ़*
राजधानी : नया रायपुर
मुख्यमंत्री : डॉ. रमण सिंग(भाजप)
राज्यपाल : बलराम दास टंडन
.
*6) राज्य : दिल्ली (कें.प्र.)*
राजधानी : दिल्ली
मुख्यमंत्री : अरविंद केजरीवाल(आप)
राज्यपाल : नजिब जंग
.
*7) राज्य : गोवा*
राजधानी : पणजी
मुख्यमंत्री : लक्ष्मीकांत पार्सेकर (भाजप)
राज्यपाल : मृदुला सिन्हा
.
*8) राज्य : गुजरात*
राजधानी : गांधीनगर
मुख्यमंत्री : आनंदी बेन पटेल (भाजप)
राज्यपाल : ओ.पी. कोहली
.
*9) राज्य : हरियाणा*
राजधानी : चंडिगढ़
मुख्यमंत्री : मनोहरलाल खट्टर (भाजप)
राज्यपाल : कप्तानसिंग सोलंकी
.
*10) राज्य : हिमाचल प्रदेश*
राजधानी : शिमला
मुख्यमंत्री : वीरभद्रसिंग (रा. कॉ.)
राज्यपाल : आचार्य देवव्रत
.
*11) राज्य : जम्मु काश्मीर*
राजधानी : जम्मू, श्रीनगर
मुख्यमंत्री: मेहबूबा मुफ्ती (पीडीपी)
राज्यपाल : एन.एन. व्होरा
.
*12) राज्य : झारखंड*
राजधानी : रांची
मुख्यमंत्री : रघुवर दास (भाजप)
राज्यपाल : श्रीमती द्रोपदी मुर्मू
.
*13) राज्य : कर्नाटक*
राजधानी : बंगलुरू
मुख्यमंत्री : सिद्धरम्मैया (रा. कॉ.)
राज्यपाल : वजुभाई वाला
.
*14) राज्य : केरल*
राजधानी : तिरूअनंतपुरम
मुख्यमंत्री : पीनाराई विजयन (माकप)
राज्यपाल : पी. सथशिवम
.
*15) राज्य : मध्य प्रदेश*
राजधानी : भोपाल
मुख्यमंत्री : शिवराजसिंह चौहान ( भाजप )
राज्यपाल : राम नरेश यादव
.
*16) राज्य : महाराष्ट्र*
राजधानी : मुंबई
मुख्यमंत्री : देवेंद्र फडणवीस ( भाजप )
राज्यपाल : सी. विद्यासागर
.
*17) राज्य : मणिपुर*
राजधानी : इंफाल
मुख्यमंत्री : ओकराम इबोबी सिंग (रा. कॉ.)
राज्यपाल : व्ही. षण्मुखानाथन
.
*18) राज्य : मेघालय*
राजधानी : शिलाँग
मुख्यमंत्री : मुकुल संगमा ( रा. कॉ.)
राज्यपाल : व्ही. षण्मुखनाथन
.
*19) राज्य : नागालैंड*
राजधानी : कोहिमा
मुख्यमंत्री : टी.आर. झेलियांग (एन.पी. एफ.)
राज्यपाल : पद्मनाथ आचार्य
.
*20) राज्य : मिजोरम*
राजधानी : ऐजॉल
मुख्यमंत्री : पु. ललथनहवला (रा. कॉ.)
राज्यपाल : निर्भय शर्मा
.
*21) राज्य : ओडिशा*
राजधानी : भूवनेश्वर
मुख्यमंत्री : नवीन पटनाईक ( बीजेडी )
राज्यपाल : एस.सी.जमीर
.
*22) राज्य : पांडिचेरी (कें.प्र.)*
राजधानी : पांडिचेरी
मुख्यमंत्री : व्ही. नारायणसामी ( रा. कॉ.)
राज्यपाल : किरण बेदी
.
*23) राज्य : पंजाब*
राजधानी : चंडीगढ़
मुख्यमंत्री : प्रकाश सिंग बादल (अकाली दल)
राज्यपाल : कप्तानसिंग सोलंकी
.
*24) राज्य : राजस्थान*
राजधानी : जयपूर
मुख्यमंत्री : वसुंधरा राजे शिंदे (भाजप)
राज्यपाल : कल्याण सिंग
.
*25) राज्य : सिक्किम*
राजधानी : गंगटोक
मुख्यमंत्री : पवनकुमार चामलिंग (एसडीएफ)
राज्यपाल : श्रीनिवास पाटिल
.
*26) राज्य : तमिलनाडू*
राजधानी : चेन्नई
मुख्यमंत्री : जे. जयललिता (एआयएडीएमके)
राज्यपाल : के. रोसैय्या
.
*27) राज्य : तेलगांना*
राजधानी : हैदराबाद
मुख्यमंत्री : चंद्रशेखर राव (टीआरएस)
राज्यपाल : इ. एस. एल. नरसिंहन
.
*28) राज्य : त्रिपुरा*
राजधानी : अगरतला
मुख्यमंत्री : माणिक सरकार (माकप)
राज्यपाल : तथागत रॉय
.
*29) राज्य : उत्तरप्रदेश*
राजधानी : लखनऊ
मुख्यमंत्री : अखिलेश यादव (सपा)
राज्यपाल : राम नाईक
.
*30) राज्य : उत्तराखंड*
राजधानी : देहरादून
मुख्यमंत्री : हरिष रावत ( रा. कॉ.)
राज्यपाल : कृष्णकांत पॉल
.
*31) राज्य : पश्चिम बंगाल*
राजधानी : कोलकता
मुख्यमंत्री : ममता बॅनर्जी (टीएमसी)
राज्यपाल : केसरीनाथ त्रिपाठी
,
इतनी मेहनत से ये जानकारी जुटाई है आगे जरूर भेजे

रविवार, 5 जून 2016

Latest gk

Latest gk 


1. जलवायु परिवर्तन का कोपेनहेगन (डेनमार्क) सम्मेलन कब हुआ?
Ans-7 से 19 दिसम्बर, 2009 को

2. भारत ने पंचशील सिद्धान्तों की घोषणा कब की?
Ans-भारत-चीन संधि 1954 में

3. कौनसा अधिनियम 'माण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार अधिनियम' कहलाता है?
Ans-भारत शासन अधिनियम 1919

4. संविधान के भाग 4 में राज्य के नीति निदेशक तत्व उल्लिखित है?
Ans-अनुच्छेद 36 से 51 में (आयरलैण्ड के संविधान से उद्द्धत)

5. माण्डलगढ़ (भीलवाड़ा) के निकट त्रिवेणी पर कौनसी तीन नदियां मिलती हैं?
Ans-बेड़च, बनास व मेनाल

6. कुरजां (डोमिसिल क्रेन) पक्षी विहार कहां स्थित है?
Ans-खींचन

7. राजस्थान की 12वीं पंचवर्षीय योजना का आकार है?
Ans-196993 करोड़ रुपये

8. प्राचीन गणेश्वर सभ्यता के अवशेष कहां से प्राप्त हुए है?
Ans-नीम का थाना से

9. बीजक पहाड़ी कहां स्थित है?
Ans-विराटनगर

10. राजस्थान के किन जिलों से कर्क रेखा गुजरती है?
Ans-बांसवाड़ा व डूंगरपुर से

11. राष्ट्रपति भारत में वित्तीय आपातकाल घोषित किस अनुच्छेद के तहत् कर सकता है?
Ans-अनुच्छेद 360

12. भारत की राजनीतिक व्यवस्था में देश का सर्वोच्च नेता, शासन एवं केन्द्र बिन्दु कौन होता है?
Ans-प्रधानमंत्री

13. भारतीय संघात्मक व्यवस्था की प्रमुख विशेषता क्या है?
Ans-शक्तियों का विभाजन

14. उस पूर्व प्रधानमंत्री का नाम बताइए, जिनके प्रयासों से नागरिकों के कर्तव्य भारत के संविधान में समाविष्ट किए गए?
Ans-इंदिरा गांधी

15. संविधान के अनुच्छेद 54 के अनुसार भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन कौन-कौन करते हैं?
Ans-लोकसभा, राज्यसभा एवं राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य

16. चौहान वंश का संस्थापक कौन था?
Ans-वासुदेव

17. अलाऊद्दीन खिलजी ने 1301 में रणथम्भौर पर आक्रमण किया, क्योंकि?
Ans-उसने सुल्तान के विद्रोहियों को शरण दी थी।

18. पद्मावत के रचनाकार थे?
Ans-मलिक मोहम्मद जायसी

19. अलाऊद्दीन खिलजी द्वारा चित्तौडग़ढ़ का नाम बदलकर क्या किया गया?
Ans-खिज्राबाद
....

सोमवार, 2 मई 2016

RKCL RSCIT SOLVED PAPERS

RKCL RSCIT  SOLVED PAPERS

1. Who is known as “father of computer”?
Ans : Charles Babage
2. Which one is an “input” device from the following?
Ans : Keyboard
3. Which of the following is not related to the “processor” of computer?
Ans : Android
4. The number of pixels on computer screen is known as screen……………. .
Ans : Resolution
5. What is the collection of information?
Ans : File
6. Which of the following is not an internet explorer?
Ans : Google Plus
7. Voice band is known as:
Ans : Low Bandwidth
8. RAM stand for:
Ans : Random Access Memory
9. Which hard disk will be able to store more information
Ans : 24 GB
10. Which file extension indicates only graphics files?
Ans : BMP and GIF
11. Which windows program do you use to manage folders and files?
Ans : Windows Explorer
12. What is URL?
Ans : The Address of a page on World Wide Web
13. Intersection of a row and column in a spreadsheet is called:
Ans :Cell
14. The process of organising data in a particular order is:
Ans : Sorting
15. Microsoft Word is used to prepare, except:
Ans : Presentation
16. The full form of HTML is:
Ans : Hyper Text Markup Language
17. Which of the following is not a Social Networking Site?
Ans : Wikipedia
18. Unwanted e-mail are called:
Ans : Spam
19. Which of the following is used to indicate page number or document related information?
Ans : Header and Footer
20. While preparing a chart in Excel, which of the following is used to indicate/highlight a specific information?
Ans : Data Labels
21. ……………….. is used to protect network from outside attacks. ?
Ans : Firewall
22. Collection of inter-related data is called: ?
Ans : Database
23. Which of the following is an optical storage device? ?
Ans : DVD
24. …………….. Is a single program that provides the facilities of word processing, spreadsheet and database manager. ?
Ans : Integrated Package
25. Buying and selling good using Internet is ………………?
Ans : e-commerce
26. Which of the following is used to transfer files over Internet?
Ans : FTP
27. It is used to protect your computer from outside programs?
Ans : Antivirus Programs
28. Which technology is used to improve the work capacity of hard disc?
Ans : All the above
29. Tools for transferring data between two computers are known as:
Ans : Protocol
30. Most popular operation operating system is:
Ans : windows
31. Multiple choice examination answer sheet are evolved automatically by:
Ans : OMR
32. A computer cannot boot if it does not have the:
Ans : Operating System
33. This card is used to identify student in college universities: :
Ans : Smart card
34. Technology visible computer system to act as human being?
Ans : Artificial Intelligence
35. To set the different network connections on your computer you will use the option in a computer?
Ans : Network and Sharing Center

शनिवार, 27 फ़रवरी 2016

क्या है आदित्य बिड़ला स्कॉलरशिप

क्या है आदित्य बिड़ला स्कॉलरशिप


हिमांशु को मिली 11 लाख का स्कॉलरशिप
एक्सएलआरआइ के बिजनेस मैनेजमेंट 2014-2016 बैच के छात्र हिमांशु कुमार रघुवंशी को आदित्य बिड़ला ग्रुप ने स्कॉलरशिप दी है. उन्हें स्कॉलरशिप के रूप में 11.20 लाख रुपये की राशि दी गयी है. पहली किस्त के रूप में 5.4 लाख रुपये की राशि मिल गयी है. वहीं दूसरी किस्त की राशि के रूप में 5.8 लाख रुपये भी अगले महीने दिये जाने की घोषणा की गयी है. हिमांशु को एक्सएलआरआइ में गत दिनों हुए प्लेसमेंट में डेलॉयेट यूएस इंडिया कंस्लटिंग कंपनी ने लॉक भी कर लिया है.

क्या है आदित्य बिड़ला स्कॉलरशिप

आदित्य बिड़ला ग्रुप हर साल मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान करता है. इसे दो केटेगरी में बांटा गया है. पहली केटेगरी में यह सीधे तौर पर जिस एकेडमिक इंस्टीट्यूट के साथ कंपनी का करार होता है. वहां के विद्यार्थी अॉनलाइन आवेदन करते हैं अौर पूरी प्रक्रिया से गुजरने के बाद उन्हें उक्त स्कॉलरशिप मिलता है.

दूसरी केटेगरी है कंपनी के इंटरनल एप्लीकेशन के जरिये मिलनेवाले आवेदन की. इसमें कंपनी के कर्मचारियों के बच्चे ही आवेदन करते हैं अौर अगर वे उन संस्थानों में पढ़ाई कर रहे होते हैं, जिन संस्थानों के विद्यार्थियों को कंपनी स्कॉलरशिप देती है, तो इस केटेगरी में चयनित उम्मीदवार की ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस के साथ ही अन्य फीस की 60 फीसदी राशि आदित्य बिड़ला ग्रुप की अोर से दी जाती है. हिमांशु को इसी केटेगरी में स्कॉलरशिप मिला है. उनके पिता हिंडाल्को कंपनी में कार्यरत हैं.

शनिवार, 30 जनवरी 2016

Computer gk and notes for competitive exams

Computer gk and notes for competitive exams
कम्प्यूटर ज्ञान

1. सेविंग की प्रक्रिया है – मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना
2. डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है – सब डाइरेक्टरी
3. C.A.D. का तात्पर्य है – कंप्यूटर एडेड डिजाइन
4. ओरेकल है – डाटाबेस सॉफ्टवेयर
5. असेम्बलर का कार्य है – असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
6. भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है – सी-ब्रेन
7. उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं? – मेश
8. वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है – टर्मिनल
9. विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है – ARPANET
10. लिनक्स एक उदाहरण है – ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का
11. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है – रीबूटिंग
12. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढ़ने की प्रक्रिया को कहा जाता है – डीबगिंग
13. सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है – कंट्रोल यूनिट
14. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को कहते हैं – इनपुट
15. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है? – चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
16. A.L.U. का पूरा नाम होता है – Arithmetic logic unit
17. कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है – सी. पी. यू.
18. कंप्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है – कंट्रोल यूनिट
19. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप
20. ALU परिचालन संपन्न करता है – अर्थमैटिक
21. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है – प्रोसेसर
22. CRAY क्या है? – सुपर कंप्यूटर
23. टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में हुआ? – तृतीय पीढ़ी
24. वह उपकरण जो हैन्डहेल्ड ऑपरेटिंग प्रणाली का इस्तेमाल करता है? – पीडीए

25. कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं? – दो प्रकार के
26. प्वाइंट एंड ड्रॉ डिवाइस कहा जाता है – माउस को
27. ट्रैक बाल उदाहरण है – पॉइंटिंग डिवाइस
28. सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है? – प्रिंटेड आउटपुट
29. सेकंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को
कहते हैं – इनस्टॉलेशन
30. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है? – रैम
31. डीवीडी उदाहरण है – ऑप्टिकल डिस्क
32. CD-RW का पूरा नाम है – Compact Disc rewritable
33. सूचनाएं एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने व उन्हें वापस लाने का काम कौन करता
है? – डाटा बेस
34. कंप्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या है? – यू. पी. एस.
35. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है? – सिस्टम बस
36. प्रथम गणना यंत्र है – अबैकस
37. विंडोज डम् में, डम् से क्या शब्द बनता है? – Millennium
38. मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर का सामान्य नाम है – मोडे
39. पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं? – वार्म बूटिंग
40. HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए किसकी जरूरत होती है? – टैक्स्ट एडीटर की
41. कंप्यूटर से अधिकाश प्रोसेसिंग होती है – सीपीयू मे
42. वेबसाइट कलेक्शन है – वेब पेजेस का
43. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है? – मशीन लैंग्वेज
44. एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है – .xls
45. फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं? – फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के
लिए
46. एक्सेल वर्कबुक संग्रह है – वर्कशीट का
47. ई-मेल पते के दो भाग कौन-से होते हैं? – प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नंबर
48. कैड शब्द का संबंध कंप्यूटर में किससे हैं? – डिजाइन से
49. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है? – सिद्धार्थ

50. कंप्यूटर प्रोग्रामों को हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूप में लिखा जाता है। मानव द्वारा
पढ़े जाने योग्य प्रोग्राम के अनुवाद को कहा जाता है – सोर्स कोड
51. C, BASIC, COBOL और JAVA जिस भाषा के उदाहरण हैं, उसे कहते हैं – हाई-लेवल
52. ASCII का पूर्ण रूप होता है – American Standard Code for Information
Interchange
53. कंप्यूटर का पितामह कहा जाता है – चार्ल्स बेबेज
54. सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज हुई – 1946 में
55. कंप्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कंप्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य
लिखित सामग्री को कहा जाता है – सॉफ्टवेयर
56. कंप्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है – सी. पी. यू.
57. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है – जे. एस. किल्बी ने
58. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है? – सिलिकॉन
59. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है? – आयरन ऑक्साइड
60. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है – बिट
61. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है – बाइट
62. एम एस विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है? – GUI
63. वह कौन-सा डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवर्कों का जोड़ता हैं? – गेटवे
64. कंप्यूटर्स विशिष्टतः किसके साथ कार्य करके, आंकड़ों की सूचना में प्रोसेसिंग करते हैं? –
नंबर्स
65. निर्माण प्रक्रिया में किस मेमोरी चिप को प्रोग्राम किया जाता है? – ROM
66. एक बाइट का कलेक्शन है – आठ बिट्स
67. CD-ROM किसका उदाहरण है – इनपुट डिवाइस का
68. कम्पाइलर है – स्त्रोत प्रोग्राम का ऑब्जेक्ट कोड में अनुवादक
69. वोलेटिलिटी किसकी प्रोपर्टी है? – रैम
70. जावा उदाहरण है – उच्चस्तरीय भाषा (लैंग्वेज)
71. वह हार्डवेयर डिवाइस जिस आमतौर पर कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है, वह है –
सीपीयू
72. जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है – प्रोसेसिंग
73. वह इनपुट डिवाइस, जो सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है – बार कोड
रीडर

74. एक कंप्यूटर प्रोग्राम – अनुदेशों का एक ऐसा सेट है, जो समस्या सुझलाने अथवा कार्य के
निष्पादन में, कंप्यूटर को समर्थ बनाता है।
75. वे टर्मिनल्स जिन्हें पहले कैश रजिस्टर्स कहते थे, प्रायः कॉम्प्लेक्स इन्वेंटरी तथा विक्रय
कंप्यूटर प्रणालियों से जुड़े होते हैं – प्वाइंट-ऑफ-सेल
76. वायरस, ट्रॉजन होर्सेस तथा वर्म्स – कंप्यूटर प्रणाली को हानि पहुंचाने में सक्षम होते हैं।
77. कंप्यूटर्स डाटा एकत्र करते हैं जिसका अर्थ है कि वे उपयोगकर्ता को अनुमति देते हैं –
इनपुट की
78. वे कंपोनेंट्स जो आंकड़ों का संसाधन करते हैं, वे स्थित होते हैं – प्रणाली यूनिट
79. सॉफ्टवेयर का अर्थ है – प्रोग्राम
80. दस्तावेज प्रिंट करने की शॉर्टकट की है – Ctrl+P
81. बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर बना
होता है – आठ बिट्स के योग से
82. वे ग्राफिकल तस्वीरें जो फाइल, फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट को रिप्रेजेंट करती हैं,
कहलाती हैं – आइकॉन्स
83. अपनी लागत और आकार के कारण ये कंप्यूटर अपेक्षाकृत विरल (रेअर) हैं – सुपर
कंप्यूटर्स
84. RAM का पूरा नाम है – रैंडम एक्सेस मेमोरी
85 .विशिष्ट इनपुट अथवा आउटपुट डिवाइस को शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ कम्युनिकेट करने
की अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाइन किए गए स्पेशलाइज्ड प्रोग्रामों को कहा जाता है –
ऑपरेटिंग सिस्टम
86. इस प्रकार का कंप्यूटर सबसे कम शक्तिशाली है फिर भी इसका सर्वाधिक प्रयोग होता है
और यह तीव्रतम वृद्धि वाले प्रकार का कंप्यूटर है – मिनी कंप्यूटर
87. कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन सें संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए
प्रोग्रामों को कहा जाता है – ऑपरेटिंग सिस्टम
88. सर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर है – सुपर कंप्यूटर
89. ऐसी इंटरनेट सेवा जो उपलब्ध संसाधनों को, मल्टीमीडिया इंटरफेस प्रदान करवाती हो, उसे
कहते
वर्ड वाइव वेब
90. वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है – डॉक्युमेंट्स
91. ऐसी डिवाइस जो केबल के प्रयोग के बिना ही नेटवर्क से जोड़ती हो, इसे कहा जाता है –
वायरलेस
92. मेन्यू भाग होते हैं – स्टेट्रस बार का
93. वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को कहते हैं – ब्राउजर
94. एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कितने डॉक्युमेंट्स को आप खुला रख सकते हैं? – इतने
अधिक जितने कि आपकी कंप्यूटर मेमोरी होल्ड कर सकती है
95. GUI का पूर्ण रूप है – ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
96. वेब पेज में वह कौन-सा शबद है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है? –
हाइपरलिंक
97. सीपीयू में होता है – एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
98. कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होगी – ऑपरेटिंग प्रणाली
99. रीड ओनली मेमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती है ? – ROM में
डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर भी वह उसमें रहता है
100. कंप्यूटर नेटवर्क में कौन-से प्रकार का संसाधन सामान्यतः शेयर किया जाता है – प्रिंटर्स
101. पेज पर कितने मार्जिन होते हैं? – चार
102. एक डिजिटल वाच में किस तरह का कंप्यूटर हो सकता है? – इम्बेडेड कंप्यूटर
103. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन है जो कंप्यूटिंग डिवाइसेज के बीच सूचनाओं के
आदान-प्रदान को सुगम बनाता है – नेटवर्क
104. डम्ब टर्मिनल क्या है? – सेंट्रल कंप्यूटर
105. इंटरनेट का अर्थ है – नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क
106. बैकअप क्या है? – सिस्टम की इनफॉरमेशन की ठीक वैसी ही प्रतिलिपि
107. वर्ड का वह फीचर जो कुछ स्पैलिंगों, टाइपिंग, कैपिटल अक्षरों या व्याकरण की त्रुटियों को
अपने आप ठीक कर देता है – ऑटोकरेक्ट

108. स्टोरेज डिवाइस पर जो मुख्य फोल्डर होता है, उसे क्या कहा जाता है? – रूट डाइरेक्टरी
109. वह चीज, जो निर्देशों को सरलता से समझ गई है, कहलाती है – यूजर फ्रेंडली
110. वे विशिष्ट प्रोग्राम जो वेब पर आवश्यक सामग्री को ढूंढ़ने में उपयोगकर्ता की मदद करते
हैं, कहलाते हैं – सर्च इंजन
111. वर्ड में किसी डॉक्यूमेंट में किसी विशिष्ट शब्द या मुहावरे को ढूंढ़ने के लिए सबसे सरल
और त्वरित तरीका है – फाइंड कमांड का उपयोग करना
112. इंटरनेट पर सर्वर से कंप्यूटर द्वारा सूचना प्राप्त किए जाने की प्रक्रिया को कहते हैं –
डाउनलोडिंग
113. ब्रोशर, पोस्टर और न्यूजलैटर बनाने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा
उपयोगी है? – डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर
114. चैट क्या है? – टाइप की हुई बातचीत जो कंप्यूटर पर घटित होती है
115. अरिथमेटिक ऑपरेशन – में जमा, घटाना, गुणा और भाग शामिल है।
116. स्लाइड शो बनाने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है? – पावरप्वाइंट
117. जंक ई-मेल का अन्य नाम है? – स्पैम
118. ई-कॉमर्स के जरिए क्या संभव है? – इंटरनेट पर बिजनेस करना
119. वर्तमान डॉक्युमेंट में बदलाव क्या कहलाता है? – एडिटिंग
120. आपस में संबंधित फाइलों का संग्रह क्या कहलाता है? – रिकॉर्ड
121. अपनी स्थिति से हिलाए न जा सकने वाला मॉडेम क्या कहलाता है? – फिक्सड मॉडेम
122. किसी डिवाइस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी कैरेक्टर्स को क्या कहते है? –
कैरेक्टर सेट
123. ईमेल एड्रेस याद करने से बचने के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहिए? – एड्रेसबुक
124. मॉडेम का कनेक्शन किसके साथ किया जाता है? – फोनलाइन
125. कंप्यूटर से जुड़े KB का क्या अर्थ है? – किलोबाइट
126. डाटा प्रोसेसिंग का क्या अर्थ है? – वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
127. प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते हैं? – आउटपुट
128. सीपीयू के एएलयू में होते हैं – रजिस

129. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग होते हैं – ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
130. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप
131. माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है? – चतुर्थ
132. कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है? – चार्ल्स बैवेज
133. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है? – आयरन ऑक्साइड
134. एक्सपैंशन कार्ड में इन्सर्ट किए जाते हैं – स्लॉट
135. इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं – सर्किट बोर्ड
136. वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे कहा जाता है – मदरबोर्ड
137. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है? – MIDI
138. पास्कल है – कंप्यूटर की एक भाषा
139. प्रोग्रामन हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा कौन है? – फोरट्रॉन
140. वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वयं के उपयोग हेतु अलग रखा है – रिजर्वड
वड्र्स
141. प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा – फोरट्रॉन
142. वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वंय के उपयोग हेतु अलग रखा है – रिजर्वड
वड्र्स
143. प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा – फोरट्रॉन
144. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन कहलाता है – फ्लोचार्ट
145. कंप्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है? – विज्ञान
146. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है? – व्यावसायिक कार्य
147. मशीन लैंग्वेज प्रयोग करती है – न्यूमैरिक कोड
148. मल्टीमीडिया वेबपेज वेबसाइट और वेब आधारित एप्लिकेशन विकसित करने के लिए
सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज होती है – जावा
149. इंटरनेट में प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है – जावा
150. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप में प्रयोग में लाई जाती है – वेब सर्वर्स में
151. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है? – डाट मैट्रिक्स

152. कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है? – निम्नस्तरीय भाषा
153. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवयेर को नियंत्रित करता है?  सिस्टम
154. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है? – एप्लिकेशन
155. स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रोइंटरसेक्ट करते हैं, उसे क्या कहते हैं? –
Cell
156. ट्रैकबॉल किसका उदाहरण है? – प्वाइंटिंग डिवाइस
157. यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता हैं तो संभावना है कि – इसमें वायरस हैं
158. कमांडो की वे सूचियां जो स्क्रीन पर प्रकट होती हैं – मीनू
159. हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें कहाँ भेजी जाती हैं? – रीसाइकिल बिन
160. E.D.P. क्या है? – इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
161. भारत में निर्मित परम कंप्यूटर किस प्रकार का कंप्यूटर है? – सुपर कंप्यूटर
162. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है? – चतुर्थ
163. की बोर्ड में ‘फक्शन-की’ की संख्या कितनी होती है? – 12
164. कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौ ड़ाई की लाइनों वाले कोड को कहते हैं –
बार कोड
165. किस प्रिंटर द्वारा स्ट्रोक से अक्षर प्रिंट होता है? – डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
166. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है? – प्राइमरी
167. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है? – फ्लैश
168. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है? – फार्मेटिंग
169. रैम वोलाटाइल मेमोरी है क्योंकि – डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई
की जरूरत होती है
170. प्रोग्रामों का सेट, जो निर्माण के समय कंप्यूटर के रीड ओनली मेमोरी में प्री-इन्स्टाल होता
है –फर्मवेयर
171. भाषा जिसे कंप्यूटर बिना ट्
जिसे कंप्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है, कहलाती है – मशीनी भाषा
172. स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट – टेरा बाइट
173. आठ लगातार बिटों की सीरीज को क्या कहा जाता है? – बाइट
174. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर प्रयोग करते थे – वैक्यूम ट्यूब
175. कंप्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं – प्रोग्रामों
को
176. गूगल क्या है? – सर्च इंजन
177. आधुनिक डिजिटल कंप्यूटरों में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है? – द्वि-आधारी
अंक पद्धति
178. अरनेट क्या है? – एक कंप्यूटर नेटवर्क
179. नई स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है? – Ctrl+N
180. परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को कहते हैं – डाटाबेस
181. xls एक्सटेंशन का प्रयोग किस तरह की फाइलों के लिए किया जाता है? – एक्सेल
182. ओपन, प्रिंट और सेव सभी बटन स्थित होते हैं – स्टैंडर्ड टूल बार पर
183. स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते हैं, उसे कहते हैं – सेल
184. वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है? – DOC
185. टास्कबार स्थित होता है – स्क्रीन के बॉटम पर
186. कंप्यूटर के स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को कहते हैं – कर्सर
187. जंक ई-मेल को कहते हैं – स्पैम
188. URL क्या होता है? – वर्ल्ड वाइड वेब पर डाक्युमेंट या पेज का एड्रेस
189. फाइलों को ट्रांसफर करने और संदेशों का आदान-प्रदान करने के लिए किस यूटिलिटी
का प्रयोग होता है – ई-मेल
190. शिक्षा संस्थान सामान्यतया अपने डोमेन नाम में किसका प्रयोग करता है? – .edu
191. ई-कॉमर्स क्या है? – इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय
192. इंटरनेट से संबंधित एफ.टी.पी. शब्द का मतलब है – फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
193. भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई? – 15 अगस्त, 1995
194. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है? –
सिक्किम
195. MICR में C का पूरा नाम क्या है? – कैरेक्टर
196. OCR का पूर्ण रूप क्या है? – Optical Character Recognition
197. कितने किलोबाइट मसे एक मेगाबाइट बनता है? – 1024

शुक्रवार, 25 सितंबर 2015

ब्लड ग्रुप की तुलना 

ब्लड ग्रुप की तुलना 

आपका ब्लड कौनसा है और उसकी उपलब्धता कितनी है?

O+       1 in 3        37.4%
(प्रचुरता में उपलब्ध)

A+        1 in 3        35.7%

B+        1 in 12       8.5%

AB+     1 in 29        3.4%

O-        1 in 15        6.6%

A-        1 in 16        6.3%

B-        1 in 67        1.5%

AB-     1 in 167        .6%
(दुर्लभ)

Compatible Blood Types

O-    ले सकता है      O-

O+   ले सकता है      O+, O-

A-    ले सकता है       A-, O-

A+ले सकता है A+, A-,O+,O-

B- ले सकता है  B-, O-

B+ ले सकता है B+,B-,O+,O-

AB-ले सकता है AB-,B-,A-,O-

AB+ ले सकता है  AB+, AB-, B+, B-, A+,  A-,  O+,  O-

ये एक महत्वपूर्ण मेसेज है जो किसी की जिंदगी बचा सकता है ...

सोमवार, 20 जुलाई 2015

Maths formulae for competitive exams- trignometry

Maths formulae for competitive exams- trignometry


(α+в+¢)²= α²+в²+¢²+2(αв+в¢+¢α)
1. (α+в)²= α²+2αв+в²
2. (α+в)²= (α-в)²+4αв b
3. (α-в)²= α²-2αв+в²
4. (α-в)²= f(α+в)²-4αв
5. α² + в²= (α+в)² - 2αв.
6. α² + в²= (α-в)² + 2αв.
7. α²-в² =(α + в)(α - в)
8. 2(α² + в²) = (α+ в)² + (α - в)²
9. 4αв = (α + в)² -(α-в)²
10. αв ={(α+в)/2}²-{(α-в)/2}²
11. (α + в + ¢)² = α² + в² + ¢² + 2(αв + в¢ + ¢α)
12. (α + в)³ = α³ + 3α²в + 3αв² + в³
13. (α + в)³ = α³ + в³ + 3αв(α + в)
14. (α-в)³=α³-3α²в+3αв²-в³
15. α³ + в³ = (α + в) (α² -αв + в²)
16. α³ + в³ = (α+ в)³ -3αв(α+ в)
17. α³ -в³ = (α -в) (α² + αв + в²)
18. α³ -в³ = (α-в)³ + 3αв(α-в)
ѕιη0° =0
ѕιη30° = 1/2
ѕιη45° = 1/√2
ѕιη60° = √3/2
ѕιη90° = 1
¢σѕ ιѕ σρρσѕιтє σƒ ѕιη
тαη0° = 0
тαη30° = 1/√3
тαη45° = 1
тαη60° = √3
тαη90° = ∞
¢σт ιѕ σρρσѕιтє σƒ тαη
ѕє¢0° = 1
ѕє¢30° = 2/√3
ѕє¢45° = √2
ѕє¢60° = 2
ѕє¢90° = ∞
¢σѕє¢ ιѕ σρρσѕιтє σƒ ѕє¢
2ѕιηα¢σѕв=ѕιη(α+в)+ѕιη(α-в)
2¢σѕαѕιηв=ѕιη(α+в)-ѕιη(α-в)
2¢σѕα¢σѕв=¢σѕ(α+в)+¢σѕ(α-в)
2ѕιηαѕιηв=¢σѕ(α-в)-¢σѕ(α+в)
ѕιη(α+в)=ѕιηα ¢σѕв+ ¢σѕα ѕιηв.
» ¢σѕ(α+в)=¢σѕα ¢σѕв - ѕιηα ѕιηв.
» ѕιη(α-в)=ѕιηα¢σѕв-¢σѕαѕιηв.
» ¢σѕ(α-в)=¢σѕα¢σѕв+ѕιηαѕιηв.
» тαη(α+в)= (тαηα + тαηв)/ (1−тαηαтαηв)
» тαη(α−в)= (тαηα − тαηв) / (1+ тαηαтαηв)
» ¢σт(α+в)= (¢σтα¢σтв −1) / (¢σтα + ¢σтв)
» ¢σт(α−в)= (¢σтα¢σтв + 1) / (¢σтв− ¢σтα)
» ѕιη(α+в)=ѕιηα ¢σѕв+ ¢σѕα ѕιηв.
» ¢σѕ(α+в)=¢σѕα ¢σѕв +ѕιηα ѕιηв.
» ѕιη(α-в)=ѕιηα¢σѕв-¢σѕαѕιηв.
» ¢σѕ(α-в)=¢σѕα¢σѕв+ѕιηαѕιηв.
» тαη(α+в)= (тαηα + тαηв)/ (1−тαηαтαηв)
» тαη(α−в)= (тαηα − тαηв) / (1+ тαηαтαηв)
» ¢σт(α+в)= (¢σтα¢σтв −1) / (¢σтα + ¢σтв)
» ¢σт(α−в)= (¢σтα¢σтв + 1) / (¢σтв− ¢σтα)
α/ѕιηα = в/ѕιηв = ¢/ѕιη¢ = 2я
» α = в ¢σѕ¢ + ¢ ¢σѕв
» в = α ¢σѕ¢ + ¢ ¢σѕα
» ¢ = α ¢σѕв + в ¢σѕα
» ¢σѕα = (в² + ¢²− α²) / 2в¢
» ¢σѕв = (¢² + α²− в²) / 2¢α
» ¢σѕ¢ = (α² + в²− ¢²) / 2¢α
» Δ = αв¢/4я
» ѕιηΘ = 0 тнєη,Θ = ηΠ
» ѕιηΘ = 1 тнєη,Θ = (4η + 1)Π/2
» ѕιηΘ =−1 тнєη,Θ = (4η− 1)Π/2
» ѕιηΘ = ѕιηα тнєη,Θ = ηΠ (−1)^ηα

1. ѕιη2α = 2ѕιηα¢σѕα
2. ¢σѕ2α = ¢σѕ²α − ѕιη²α
3. ¢σѕ2α = 2¢σѕ²α − 1
4. ¢σѕ2α = 1 − ѕιη²α
5. 2ѕιη²α = 1 − ¢σѕ2α
6. 1 + ѕιη2α = (ѕιηα + ¢σѕα)²
7. 1 − ѕιη2α = (ѕιηα − ¢σѕα)²
8. тαη2α = 2тαηα / (1 − тαη²α)
9. ѕιη2α = 2тαηα / (1 + тαη²α)
10. ¢σѕ2α = (1 − тαη²α) / (1 + тαη²α)
11. 4ѕιη³α = 3ѕιηα − ѕιη3α
12. 4¢σѕ³α = 3¢σѕα + ¢σѕ3α

» ѕιη²Θ+¢σѕ²Θ=1
» ѕє¢²Θ-тαη²Θ=1
» ¢σѕє¢²Θ-¢σт²Θ=1
» ѕιηΘ=1/¢σѕє¢Θ
» ¢σѕє¢Θ=1/ѕιηΘ
» ¢σѕΘ=1/ѕє¢Θ
» ѕє¢Θ=1/¢σѕΘ
» тαηΘ=1/¢σтΘ
» ¢σтΘ=1/тαηΘ
» тαηΘ=ѕιηΘ/¢σѕΘ

Maths formulae for competitive exams- trignometry


(α+в+¢)²= α²+в²+¢²+2(αв+в¢+¢α)
1. (α+в)²= α²+2αв+в²
2. (α+в)²= (α-в)²+4αв b
3. (α-в)²= α²-2αв+в²
4. (α-в)²= f(α+в)²-4αв
5. α² + в²= (α+в)² - 2αв.
6. α² + в²= (α-в)² + 2αв.
7. α²-в² =(α + в)(α - в)
8. 2(α² + в²) = (α+ в)² + (α - в)²
9. 4αв = (α + в)² -(α-в)²
10. αв ={(α+в)/2}²-{(α-в)/2}²
11. (α + в + ¢)² = α² + в² + ¢² + 2(αв + в¢ + ¢α)
12. (α + в)³ = α³ + 3α²в + 3αв² + в³
13. (α + в)³ = α³ + в³ + 3αв(α + в)
14. (α-в)³=α³-3α²в+3αв²-в³
15. α³ + в³ = (α + в) (α² -αв + в²)
16. α³ + в³ = (α+ в)³ -3αв(α+ в)
17. α³ -в³ = (α -в) (α² + αв + в²)
18. α³ -в³ = (α-в)³ + 3αв(α-в)
ѕιη0° =0
ѕιη30° = 1/2
ѕιη45° = 1/√2
ѕιη60° = √3/2
ѕιη90° = 1
¢σѕ ιѕ σρρσѕιтє σƒ ѕιη
тαη0° = 0
тαη30° = 1/√3
тαη45° = 1
тαη60° = √3
тαη90° = ∞
¢σт ιѕ σρρσѕιтє σƒ тαη
ѕє¢0° = 1
ѕє¢30° = 2/√3
ѕє¢45° = √2
ѕє¢60° = 2
ѕє¢90° = ∞
¢σѕє¢ ιѕ σρρσѕιтє σƒ ѕє¢
2ѕιηα¢σѕв=ѕιη(α+в)+ѕιη(α-в)
2¢σѕαѕιηв=ѕιη(α+в)-ѕιη(α-в)
2¢σѕα¢σѕв=¢σѕ(α+в)+¢σѕ(α-в)
2ѕιηαѕιηв=¢σѕ(α-в)-¢σѕ(α+в)
ѕιη(α+в)=ѕιηα ¢σѕв+ ¢σѕα ѕιηв.
» ¢σѕ(α+в)=¢σѕα ¢σѕв - ѕιηα ѕιηв.
» ѕιη(α-в)=ѕιηα¢σѕв-¢σѕαѕιηв.
» ¢σѕ(α-в)=¢σѕα¢σѕв+ѕιηαѕιηв.
» тαη(α+в)= (тαηα + тαηв)/ (1−тαηαтαηв)
» тαη(α−в)= (тαηα − тαηв) / (1+ тαηαтαηв)
» ¢σт(α+в)= (¢σтα¢σтв −1) / (¢σтα + ¢σтв)
» ¢σт(α−в)= (¢σтα¢σтв + 1) / (¢σтв− ¢σтα)
» ѕιη(α+в)=ѕιηα ¢σѕв+ ¢σѕα ѕιηв.
» ¢σѕ(α+в)=¢σѕα ¢σѕв +ѕιηα ѕιηв.
» ѕιη(α-в)=ѕιηα¢σѕв-¢σѕαѕιηв.
» ¢σѕ(α-в)=¢σѕα¢σѕв+ѕιηαѕιηв.
» тαη(α+в)= (тαηα + тαηв)/ (1−тαηαтαηв)
» тαη(α−в)= (тαηα − тαηв) / (1+ тαηαтαηв)
» ¢σт(α+в)= (¢σтα¢σтв −1) / (¢σтα + ¢σтв)
» ¢σт(α−в)= (¢σтα¢σтв + 1) / (¢σтв− ¢σтα)
α/ѕιηα = в/ѕιηв = ¢/ѕιη¢ = 2я
» α = в ¢σѕ¢ + ¢ ¢σѕв
» в = α ¢σѕ¢ + ¢ ¢σѕα
» ¢ = α ¢σѕв + в ¢σѕα
» ¢σѕα = (в² + ¢²− α²) / 2в¢
» ¢σѕв = (¢² + α²− в²) / 2¢α
» ¢σѕ¢ = (α² + в²− ¢²) / 2¢α
» Δ = αв¢/4я
» ѕιηΘ = 0 тнєη,Θ = ηΠ
» ѕιηΘ = 1 тнєη,Θ = (4η + 1)Π/2
» ѕιηΘ =−1 тнєη,Θ = (4η− 1)Π/2
» ѕιηΘ = ѕιηα тнєη,Θ = ηΠ (−1)^ηα

1. ѕιη2α = 2ѕιηα¢σѕα
2. ¢σѕ2α = ¢σѕ²α − ѕιη²α
3. ¢σѕ2α = 2¢σѕ²α − 1
4. ¢σѕ2α = 1 − ѕιη²α
5. 2ѕιη²α = 1 − ¢σѕ2α
6. 1 + ѕιη2α = (ѕιηα + ¢σѕα)²
7. 1 − ѕιη2α = (ѕιηα − ¢σѕα)²
8. тαη2α = 2тαηα / (1 − тαη²α)
9. ѕιη2α = 2тαηα / (1 + тαη²α)
10. ¢σѕ2α = (1 − тαη²α) / (1 + тαη²α)
11. 4ѕιη³α = 3ѕιηα − ѕιη3α
12. 4¢σѕ³α = 3¢σѕα + ¢σѕ3α

» ѕιη²Θ+¢σѕ²Θ=1
» ѕє¢²Θ-тαη²Θ=1
» ¢σѕє¢²Θ-¢σт²Θ=1
» ѕιηΘ=1/¢σѕє¢Θ
» ¢σѕє¢Θ=1/ѕιηΘ
» ¢σѕΘ=1/ѕє¢Θ
» ѕє¢Θ=1/¢σѕΘ
» тαηΘ=1/¢σтΘ
» ¢σтΘ=1/тαηΘ
» тαηΘ=ѕιηΘ/¢σѕΘ
⚡⚡⚡⚡

सोमवार, 6 जुलाई 2015

Best current objective gk for constitution

Best current objective gk for constitution


** संविधान के स्त्रोत **


उपबंध स्त्रोतसंसदीय प्रणाली ——————————ब्रिटेन
मौलिक अधिकार —————————–अमेरिका
सर्वोच्च न्यायालय का संगठन व शक्तियाँ ————-अमेरिका
संघात्मक व्यवस्था —————————-कनाडा
राज्य के नीति निदेशक तत्व ————–——आयरलैण्ड
आपात उपबंध ——————————-जर्मनी
संसदीय विशेषाधिकार ————————- ब्रिटेन
गणतंत्रीय प्रणाली —————————–फ्रांस
मूल कर्तव्य, पंचवर्षीय योजनायें ——————-रूस
संसद तथा विधानमण्डल की प्रक्रिया —————-ब्रिटेन
समवर्ती सूची ——————————–आस्ट्रेलिया
उपराष्ट्रपति का पद —————————–अमेरिका
संविधान संशोधन प्रक्रिया ————————
दक्षिणी अफ्रीका

संवैधानिक अनुच्छेद
1. अनुच्छेद 1: ►यह घोषणा करता है कि भारत
‘राज्यों का संघ’ है ।
2. अनुच्छेद 3: ►संसद विधि द्वारा नए राज्य
बना सकती है तथा पहले मौजूद राज्यों के
क्षेत्रों , समीओं, नामों में परिवर्तन कर सकती है

3. अनुच्छेद 5-11: ►नागरिकता का प्रवाधान
4. अनुच्छेद 12-35: ►मौलिक अधिकार का
प्रावधान
5. अनुच्छेद 36-51: ►राज्य के नीति-निर्देशक तत्व
6. अनुच्छेद 51(क): ►मौलिक कर्तव्य
7. अनुच्छेद 52-73: ►भारत के राष्ट्रपति एवं
उपराष्ट्रपति का संगठन और कार्यक्षेत्राधि
कार
8. अनुच्छेद 74-75: ►मंत्रिपरिषद् की व्यवस्था
और उसके कर्तव्य
9. अनुच्छेद 79: ►संसद का गठन
10. अनुच्छेद 80: ►राज्यसभा का गठन
11. अनुच्छेद 81: ►लोकसभा का गठन
12. अनुच्छेद 123 : ►राष्ट्रपति को अध्यादेश
जारी करने का अधिकार
13. अनुच्छेद 124: ►सर्वोच्च न्यायालय की
स्थापना
14. अनुच्छेद 153-162: ►राज्यपाल की नियुक्ति
तथा अधिकार
15. अनुच्छेद 163-164: ►राज्य के मंत्रिपरिषद्
सहमुख्यमंत्री
16. अनुच्छेद 168-195: ►राज्य विधायिका
17. अनुच्छेद 216: ►उच्च न्यायालय का गठन
18. अनुच्छेद 239(क) : ►दिल्ली के संबंध में विशेष
उपबंध
19. अनुच्छेद 243: ►पंचायती राज, नगरपालिका
का गठन और इसके अन्य उपबंध
20. अनुच्छेद 248: ►अविशिष्ट विधी संबंधी
शक्तियां
21. अनुच्छेद 266: ►भारत और राज्यों की संचित
निधियां
22. अनुच्छेद 267: ►आकस्मिक निधियां
23. अनुच्छेद 280: ►वित्त आयोग का गठन
24. अनुच्छेद 281: ►वित्त आयोग के गठन की
सिफारिशें
25. अनुच्छेद 312: ►अखिल भारतीय सेवाएं
26. अनुच्छेद 315:► संघ एवं राज्य लोकसेवा आयोग
का गठन
27. अनुच्छेद 320: ► संघ लोक सेवा आयोग के
कार्य
28. अनुच्छेद 324: ►भारत का निर्वाचन आयोग
29. अनुच्छेद 330: ► लोकसभा में अनुसूचित जाति-
जनजाति के लिए आरक्षण
30. अनुच्छेद 331: ►लोकसभा में आंग्ल-भारतीय
समुदाय का प्रतिनिधित्व
31. अनुच्छेद 343-351: ►संघ की भाषा, प्रादेशिक
भाषाएं, उच्चतम एवं उच्च न्यायालयों की
भाषा के संबंध में ।
32. अनुच्छेद 352-360: ►आपातकालीन उपबंध
33. अनुच्छेद 368: ►संविधान में संशोधन करने की
संसद की शक्ति और प्रकिया
34. अनुच्छेद 370: ►जम्मू-कश्मीर राज्य

Political vocabulary – राजनैतिक शब्दावली
** राजनैतिक शब्दावली **
1. धर्म निरपेक्ष
.►-जहां धर्म के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता तथा सभी धर्मों को समान रूप से देखा जाता है ।
2. लोकतंत्र
.►-सरकार को सारी शक्तियां जनता से प्राप्त होती हैं ।
शासकों का चुनाव जनता द्वारा किया जाता है । दूसरे रूप में कह सकते हैं कि लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा और जनता के लिए है ।
3. समाजवाद
.►-ऐसी व्यवस्था जिसमें उत्पादन और वितरण का स्वामित्व राज्य के नियंत्रण में रहता है ।
4. गणराज्य
.►-इसका मतलब यह है कि राज्य का अध्यक्ष एक निर्वाचित व्यक्ति है जो एक निश्चित अवधि के लिए पद ग्रहण करता है ।
5. अध्यादेश
.►-जब संसद का अधिवेशन नहीं चल रहा हो और
किसी विशेष उद्देश्य के लिए कानून की आवश्यकता हो,
तो राष्ट्रपति अध्यादेश जारी कर सकता है । इस अध्यादेश का प्रभाव संसद द्वारा निर्मित कानून जैसा ही होगा ।
6. प्रश्नकाल
.►-जब संसद की कार्यवाही शुरू होती है…उसके शुरू के
पहला घंटा सामान्यत: प्रश्नकाल कहलाता है ।
7. शून्य काल
.►-संसद के दोनों सदनों में प्रश्न काल के ठीक बाद के समय को शून्य काल कहा जाता है । शून्य काल
का लोकसभा या राज्यसभा की प्रक्रिया तथा संचालन
नियम में कोई उल्लेख नहीं है ।
8. सदन का स्थगन
.►-स्थगन द्वारा सदन के कामकाज को विनिर्दिष्ट समय के लिए स्थगित कर दिया जाता है ।
9. अनुपूरक प्रश्न
.►-सदन में किसी सदस्य द्वारा अध्यक्ष की अनुमति से किसी विषय पर दिए गए जवाब का स्पष्टीकरण के लिए
अनुपूरक प्रश्न पूछने की अनुमति प्रदान करता है ।
10. विघटन
.►-केवल लोकसभा का ही विघटन हो सकता है । इससे लोकसभा भंग हो जाती है ।
11. तारांकित प्रश्न
.►-जिन सवालों का जवाब सदस्य तुरंत सदन में चाहता है उसे तारांकित प्रश्न कहा जाता है ।
12. अतारांकित प्रश्न
.►-जिन प्रश्नों का उत्तर सदस्य लिखित में चाहता है, उन्हें अतारांकित प्रश्न कहा जाता है ।
13. स्थगन प्रस्ताव
.►-स्थगन प्रस्ताव किसी लोक महत्व के मामले पर पेश किया जाता है । जब ये स्वीकार कर लिया जाता है तब लोक महत्व के कार्य के लिए सदन का नियमित कार्य रोकदिया जाता है । इस प्रस्ताव को पेश करने के लिए न्यूनतम 50 सदस्यों की स्वीकृति जरूरी है ।
14. धन विधेयक
.►-संसद में राजस्व एकत्र करने या अन्य प्रकार के धन के संबंधित विधेयक को धन विधेयक कहा जाता है । धन विधेयक केवल लोकसभा में ही पेश किया जाता है । धन विधेयक को पुन:विचार के लिए राष्ट्रपति लौटा नहीं सकता ।
15. विनियोग विधेयक
.►-विनियोग विधेयक में भारत की संचित निधि पर भारित
व्यय की पूर्ति के लिए धन तथा सरकार के खर्च के लिए
अनुदान की मांग शामिल होती है । भारत में संचित
निधि में से कोई भी धन विनियोग विधेयक के अधीन
ही निकाला जा सकता है ।
16. अविश्वास प्रस्ताव
.►-यह प्रस्ताव लोकसभा या विधानसभा में
विपक्षी दलों द्वारा लाया जाता है । दरअसल ये प्रस्ताव
सत्तारूढ पार्टी या गठबंधन के बहुतमत
की परीक्षा होती है…। अगर ये प्रस्ताव पारित
हो जाता है तो मंत्रिपरिषद् को इस्तीफा देना पड़ता है ।
सरकार गिर जाती है ।
17. पदेन
.►-पद धारण करने के कारण ।
18. निषेधाधिकार
.►-मुख्य कार्यपालिका द्वारा सोच-विचार के बाद
किसी विधायी अधिनियम पर अपनी अस्वीकृति ।
ऐसा करने से अधिनियम कानून का रुप नहीं ले पाता ।
19. निंदा प्रस्ताव
.►-सरकार की गलत नीतियों की आलोचना करने के लिए संसद के किसी भी सदन में निंदा प्रस्ताव
लाया जा सकता है ।
20. गुलेटिन
.►-वह संसदीय प्रक्रिया जिसमें सभी मांगों को जो नियत तिथि तक नहीं निपटाई गई हो बिना चर्चा के ही मतदान के लिए रखा जाता है ।
21. काकस (Caucus)
.►-किसी राजनीतिक दल अथवा गुट के प्रमुख
सदस्यों की बैठक को काकस कहते हैं । इन प्रमुख
सदस्यों द्वारा तय की गई नीतियों से ही पूरा दल
संचालित होता है ।
22. सचेतक
.►-राजनीतिक दल में अनुशासन बनाए रखने के लिए सचेतक की नियुक्ति हर दल द्वारा की जाती है ।
23. निर्वाचन मंडल
.►-विशेष मतदान के मकसद से गठित निर्वाचकों का विशेष समूह । जैसे- राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद
या विधानसभाओं से निर्वाचित सदस्य निर्वाचक मंडल
का गठन करते है ।
24. न्यायिक समीक्षा
.►-विधायिका का बनाया गया कानून संविधान के
मुताबिक है या नहीं, इसकी न्यापालिका जांच करती है,
इसे ही न्यायिक समीक्षा कहा जाता है ।
25. प्रभुसत्ता संपन्न
.►-जहां देश आंतरिक और बाह्य मामलों में पूरी तरह स्वतंत्र हो और किसी बाह्य शक्ति पर निर्भर न हो ।

Basic right
** मूल अधिकार **
1. ➨ समता का अधिकार(Right to Equality) :➨
.►-अनुच्छेद 14 विधि के समक्ष
समता तथा विधियों का समान संरक्षण प्रदान करता है
(अर्थात विधि के शासन की स्थापना)।
.►-अनुच्छेद 15 राज्य तथा व्यक्ति द्वारा व्यक्ति के साथ
धर्म, मूल वंश, जन्म स्थान व लिंग के आधार पर भेदभाव
प्रतिषेध करता है।
.►-अनुच्छेद 16 लोकनियोजन में अवसर की समानता पर बल
देता है।
.►-अनुच्छेद 16 (4) में राज्य द्वारा पिछड़े वर्गों हेतु पदों के
आरक्षण सम्बन्धी उपबंध है।
.►-अनुच्छेद 17 अस्पृश्यता का अंत और उसका आचरण
निषिद्ध कर अस्पृश्यता का निवारण करता है।
अस्पृश्यता निवारण के लिए राज्य
द्वारा ‘अस्पृश्यता अपराध अधिनियम- 1955
बनाया गया जिसे 1976 में बदलकर ‘नागरिक
अधिकारों की रक्षा अधिनियम 1955 बना दिया गया।
.►-अनुच्छेद 18 सेना व
शिक्षा सम्बन्धी सम्मानों को छोडक़र, उपाधियों का अंत
कर समाज में समानता स्थापित करता है।
.►-सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाले पुरस्कार
जो अनुच्छेद 18 का उल्लंघन नहीं करते इस प्रकार हैं-भारत
रत्न,पद्म भूषण,पद्म विभूषण,पद्म श्री.
इन पुरस्कारों की स्थापना भारत सरकार द्वारा 1954 में
की गई।
2. ➨ स्वतंत्रता का अधिकार(Right to Freedom):➨
.►-अनुच्छेद 19(1) में नागरिकों को छ: स्वतंत्रताएँ (अनुच्छेद
19-20) प्रदान की गई हैं|
.►-अनुच्छेद 19(1)(्र) विचार एवं
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (प्रेस की स्वतंत्रता)
.►-अनुच्छेद 19(1)(क्च) में शांतिपूर्ण सम्मेलन
.►-अनुच्छेद 19(1)(ष्ट) संघ या संगठन
या सहकारी समितियाँ१ बनाने की स्वतंत्रता
.►-अनुच्छेद 19(1)(ष्ठ) अबाध संचरण या आगमन
की स्वतंत्रता
.►-अनुच्छेद 19(1)(श्व) निवास की स्वतंत्रता
.►-अनुच्छेद 19(1)(स्न) वृत्ति या जीविका की स्वतंत्रता
.►-अनुच्छेद 20 अपराधों के लिए दोष सिद्धि के सम्बन्ध में
संरक्षण प्रदान करता है। (भूतलक्षी प्रभाव व दोहरे दण्ड से
संरक्षण)
.►-अनुच्छेद 21 में प्राण एव दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण
प्राप्त है।
नोट : (अनुच्छेद -21 में ‘कानून द्वारा स्थापित
प्रक्रिया शब्द का उल्लेख।
.►-अनुच्छेद 21 में प्राकृतिक न्याय का सिद्धान्त निहित है)
.►-अनुच्छेद 21क२ में प्रारम्भिक शिक्षा के अधिकार
का उल्लेख है।
.►-अनुच्छेद -21क को क्रियान्वित करने के लिए संसद
द्वारा ‘शिक्षा का अधिकार विधेयक-2009, 1 अप्रैल
2010 से लागू किया गया।प्रारम्भिक
शिक्षा का अधिकार 6 से 14 वर्ष आयु के बच्चों के लिए है।
.►-अनुच्छेद 22 कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और निरोध से
संरक्षण प्रदान करता है। (निवारक निरोध का उल्लेख
अनुच्छेद 22 में है।)
3. ➨ शोषण के विरुद्ध अधिकार(Right Against ): ➨
.►-अनुच्छेद 23 मानव के दुराचार, बलात् श्रम तथा बन्धुआ
मजदूरी के विरुद्ध अधिकार प्रदान करता है।
.►-अनुच्छेद 24 कारखानों आदि जैसे खतरनाक कामों में 14
वर्षों से कम आयु के बच्चों के नियोजन को प्रतिषिद्ध
करता है।
4. ➨ धर्म की स्वतंत्रता अर्थात धार्मिक स्वतंत्रता(Right
to freedom of Religion):➨
.►-अनुच्छेद 25३ व्यक्ति को अन्त:करण की, धर्म के अबाध रूप
से मानने,आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता प्रदान
करता है।
.►-अनुच्छेद 26 धार्मिक कार्यों के प्रबन्ध
की स्वतंत्रता प्रदान करता है अर्थात
.►-अनुच्छेद 26 धार्मिक समुदाय या सम्प्रदाय को अधिकार प्रदान करता है।
.►-अनुच्छेद 27 किसी विशिष्ट धर्म की अभिवृद्धि के लिए करों के संदाय अर्थात कर आरोपण से स्वतंत्रता प्रदान करता है।
.►-अनुच्छेद 28 शिक्षा संस्थाओं में धार्मिक शिक्षा में
उपस्थित होने के बारे में स्वतंत्रता प्रदान करता है।
5. ➨संस्कृति और शिक्षा का अधिकार(Cultural and
Education Rights):➨
.►-अनुच्छेद 29 अल्पसंख्यक वर्गों 4 के हितों का संरक्षण
करता है।
.►-अनुच्छेद 30 अल्पसंख्यक वर्गों को शिक्षा संस्थाओं
की स्थापना और प्रशासन करने का अधिकार प्रदान
करता है।अल्पसंख्यक शब्द को संविधान में परिभाषित
नहीं किया गया है।
6. ➨संवैधानिक उपचारों का अधिकार(Right to
constitutional Remedies):➨
.►-अनुच्छेद 32 मूल अधिकारों को प्रवर्तित कराने तथा मूल
अधिकारों की रक्षार्थ उच्चतम न्यायालय एवं उच्च
न्यायालय (अनुच्छेद 226) को पाँच प्रकार की रिट प्रलेख
जारी करने की शक्ति प्रदान करता है। पाँच प्रकार के रिट निम्न हैं-
.►-बंदी प्रत्यक्षीकरण(HABEAS CORPUS)
.►-परमादेश(MANDAMUS)
.►-प्रतिषेध (PROHIBITION)
.►-उत्प्रेषण (CERTIORARI)
.►-अधिकार पृच्छा(QUO-WARRANTO)
.►-सहकारी समितियों संबंधी उपबंध ‘97वें संविधान संशोधन अधिनियम 2011 द्वारा जनवरी, 2012 में जोड़ा गया।
.►-अनुच्छेद 21क संविधान में ’86वें संशोधन अधिनियम-2002 द्वारा जोड़ा गया।
.►-अनुच्छेद 25 के अन्तर्गत हिन्दुओं में सिख, जैन और बौद्ध सम्मिलित हैं।
.►-अनुच्छेद 29 व 30 धार्मिक व
भाषायी अल्पसंख्यकों को संरक्षण प्रदान करता है।)

भारतीय संसद
.● भारत की संघीय व्यवस्थापिका को किस नाम से
जाना जाता है— संसद
.● भारतीय संसद का निर्माण कैसे होता है —
लोकसभा + राज्यसभा + राष्ट्रपति
.● संसद के कितने सदन है— दो
.● संसद के किस सदन को ‘प्रतिनिधि सभा’कहा जाता है— लोकसभा
.● संसद का स्थायी संदन कौन-सा है— राज्यसभा
.● भारतीय संसद का तीसरा अंग कौन है—
राष्ट्रपति
.● संसद के दो क्रमिक अधिवेशनों के मध्य
कितना समयांतराल होता है— 6 माह
.●भारतीय संसद को कौन भंग कर सकता है— राष्ट्रपति
.● भारतीय संसद की संप्रभुत्ता किससे प्रतिबंधित
है
— न्याय समीक्षा से
.● भारतीय संसद
की दोनों की संयुक्त बैठक किस संबंध में होती है— साधारण विधेयक
.● साधारण विधेयक से संबंधित गतिरोध को दूर करने के लिए संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक कौन
बुलाता है — राष्ट्रपति
.● स्वतंत्र भारत में अब तक कितनी बार संयुक्त अधिवेशन हो चुके हैं— चार बार
.● क्या राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति कभी संयुक्त
अधिवेशनों की अध्यक्षता करता है—कभी नही

.● एक वर्ष में कम से कम कितनी बार संसद
की बैठक
होना आवश्यक है— दो बार
.● संसद के दोनों सदनों की संयुक्त
अधिवेशनों की अध्यक्षता कौन करता है
— लोकसभा अध्यक्ष
.● संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कौन करता है
— राष्ट्रपति
.● संसदीय प्रणाली को कौन-
सी प्रथा भारत की देन है
— शून्य काल
.● संसद की कार्यवाही में प्रथम विषय कौन-
सा होता है — प्रश्न काल
.● किस विधेयक को संसद में दोनों सदनों द्वारा अलग-
अलग विशेष बहुमत से पारित करना आवश्यक है— संविधान
संशोधन विधेयक
.● सांसदों के वेतन का निर्माण कौन करता है— संसद
.● संसदीय प्रणाली वाली सरकार को अन्य किस नाम से
जाना जाता है— संघीय सरकार
.● संविधान लागू होने के बाद सर्वप्रथम त्रिशंकु संसद
का गठन कब हुआ— 1989 ई.
.● अस्थायी संसद भारत में कब तक रही— 17
अप्रैल, 1952
ई.
.● संसद भवन (पार्लियामेंट हाउस) का उद्घाटन कब हुआ
— 1927 ई.
.● संसद भवन (पार्लियामेंट हाउस) का उद्घाटन किसने
किया था— लॉर्ड इरविन
.● भारत की संचित निधि से धन निर्गम पर
किसका नियंत्रण होता है— संसद का
.● राज्यसभा और लोकसभा की संयुक्त बैठक कब
होती है
— लोकसभा और राज्यसभा में मतभेद होने पर
.● संसद का निम्न सदन कौन-सा होता है— लोकसभा
.● संसद का उच्च सदन कौन-सा होता है— राज्यसभा
.
.● संसद के किस सदस्य को गैर सरकारी सदस्य
कहा जाता है— मंत्री के अतिरिक्त अन्य
सभी सदस्यों को
राज्यसभा
.● वर्तमान में
राज्यसभा सदस्यों की संख्या कितनी है
— 245
.● राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के
प्रतिनिधियों का चुनाव कौन करता है— विधानसभा के
निर्वाचित सदस्य
.● राज्यसभा में राज्यों का प्रतिनिधित्व किस पर
निर्भर करता है— राज्य की जनसंख्या पर
.● राज्यसभा में किस राज्य के
प्रतिनिधियों की संख्या सर्वाधिक है— उत्तर प्रदेश
.● राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल कितना होता है— 6वर्ष
.● राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु
कितनी होनी चाहिए— 30 वर्ष
.● किस सदन को भंग नहीं किया जा सकता है
— राज्यसभा
.● लोकसभा व राज्यसभा में गणपूर्ति संख्या क्या है
— कुल सदस्य संख्या का 1/10 भाग
.● वह कौन-सा सदन है जिसका अध्यक्ष उस सदन
का सदस्य नहीं होता है— राज्यसभा
.● लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक
राज्यसभा को प्राप्त होने के कितने दिन बाद तक
लोकसभा को लौटाया जा सकता है— 14 दिन
.● राज्यसभा एक स्थायी सदन है क्यों— क्योंकि यह
कभी भंग नहीं होता और इसके एक तिहाई
सदस्य
प्रति दो वर्ष बाद सेवानिवृत्त हो जाते है

.● राज्यस्भा के सदस्यों को नामित करने का अधिकार
किसको है— राष्ट्रपति को
.● राज्यसभा की प्रथम महिला सचिव कौन थी—
वी.
एस. रमादेवी
.● राज्यसभा का पहली बार गठन कब हुआ— 3 अप्रैल,
1952 ई.
.● राज्यसभा की प्रथम बैठक कब हुई— 13 मई, 1952
ई.
.● भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई
भी सरकारी खर्चा नहीं किया जा सकता है
— संसद
.● राज्यसभा के सभापति की अनुपस्थिति में
राज्यसभा का संचालन कौन करता है— उपसभापति
.● राज्यसभा के द्विवार्षिक
चुनावों को अधिसूचना कौन जारी करता है— निर्वाचन
आयोग
.● केंद्रीय संसद राष्ट्रहित में राज्य सूची के
विषयों परकानून कब बना सकती है— राज्यसभा में उपस्थित सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत पर
.● राज्यसभा की दो बैठकों के मध्य समायांतराल
कितना होना चाहिए— अधिकतम 6 माह
.● किन राज्यों का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व नहीं हैं
— अंडमान-निकोबार, चंडीगढ, दादरा-नगर हवेली,
लक्षद्वीप एवं दमन-दीव
.● राज्यसभा के प्रति उत्तरदायी कौन
नहीं होता है
— मंत्रीपरिषद
.● भारत के कौन-से प्रधानमंत्री राज्यसभा के सदस्य रहे
हैं
— श्रीमति इंदिरा गाँधी व मनमोहन सिंह
लोकसभा
.● जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन
को क्या कहते है— लोकसभा
.● संविधान में लोकसभा के सदस्यों की मूल
संख्या क्या है— 552
.● वर्तमान में लोकसभा में कितने सदस्य हैं— 545
.● राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने
प्रतिनिधियों को लोकसभा में नामित कर सकता है
— दो
.● लोकसभा में किस आधार पर सीटें आवंटित
होती है
— जनसंख्या के आधार पर
.● वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए
स्थानों को आवंटन किस पर आधारित है— 1971
की जनगणना पर
.● कौन-सी लोकसभा के चुनाव चार चरणों में हुए
— 14वीं
.
.● लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु
कितनी होनी चाहिए— 25 वर्ष
.● कौन-सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में
भेजता है— उत्तर प्रदेश
.● किन बड़े राज्यों में लोकसभा सीटें समान हैं— आंध्रप्रदेश व पश्चिमी बंगाल
.● उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक संसदीय क्षेत्र किसराज्य में है — महाराष्ट्र मे

.● किस राज्य में लोकसभा सदस्यों की संख्या सबसे कम है
— नागालैंड, सिक्किम व मिजोरम
.● लोकसभा का नेता कौन होता है— प्रधानमंत्री
.● लोकसभा का नेता कौन होता है— लोकसभा अध्यक्षको

राष्ट्रपति
1. भारत का संवैधानिक प्रधान कौन होता है ?
.►-राष्ट्रपति
2. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
.►-डॉ. राजेंद्र प्रसाद (लगातार दो बार राष्ट्रपति रहे) ।
3.दो बार उपराष्ट्रपति तथा एक बार राष्ट्रपति बनने वाले शख्स का नाम क्या है ?
.►-डॉ. एस राधाकृष्णन
4. किस राष्ट्रपति के निर्वाचन के समय दूसरे चक्र
की मतगणना करनी पड़ी ?
.►-वी.वी. गिरी
5. उस राष्ट्रपति का नाम क्या था जो एक चुनाव में हार गए और फिर बाद में निर्विरोध चुने गए ?
.►-नीलम संजीव रेड्डी
6. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति का नाम ?
.►-प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
7. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है
कि राष्ट्रपति भारत का राष्ट्राध्यक्ष है ?
.►-अनुच्छेद 52
8. भारत का प्रथम नागिरक किसे कहा जाता है ?
.►-राष्ट्रपति
9. भारत की समस्त कार्यपालिका शक्तियां किसमें
निहित है ?
.►-राष्ट्रपति
10. भारत के राष्ट्रपति पद
की योग्यता क्या होनी चाहिए ?
.►-संविधान के अनुच्छेद 58 के अनुसार कोई
भी व्यक्ति तभी राष्ट्रपति बन सकता है जब वह-
भारत का नागिरक हो ।
35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो ।
लोकसभा का सदस्य निर्वाचित किए जाने योग्य हो ।
चुनाव के समय लाभ का पद धारण नहीं करता हो ।
11. राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए निर्वाचक-मंडल के
कितने प्रस्तावक और अनुमोदक होते हैं ?
.►-50 प्रस्तावक और 50 अनुमोदक
12. राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए निर्वाचन-मंडल
का सदस्य कौन होता है ?
.►-राज्यसभा, लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सभी सदस्य
13. नई व्यवस्था के तहत किन केंद्रशासित
राज्यों की विधानसभा के निर्वाचित
सदस्यों को राष्ट्रपति के निर्वाचन मंडल में शामिल
किया गया है ?
__दिल्ली और पुडुचेरी
14. कोई व्यक्ति कितनी बार राष्ट्रपति पद के लिए
निर्वाचित हो सकता है ?
.►-जितनी बार निर्वाचित हो सके ।
15. भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किस तरह होता है ?
.►-अप्रत्यक्ष रूप से यानी एकल संक्रमणीय मत
पद्धति द्वारा समानुपातिक प्रणाली । कहने का मतलब है
कि प्रत्येक राज्य के चुने हुए विधायक और लोकसभा एवंराज्यसभा के सांसद की वोटिंग से राष्ट्रपति का चुनाव होता है ।
.►-भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए प्रत्येक राज्य की विधानसभा के प्रत्येक निर्वाचित सदस्य का मत मूल्य निर्धारित किया गया है । सांसदों का अलग मत मूल्य निर्धारित किया गया है ।
.►- विधानसभा के निर्वाचित सदस्य का मत मूल्य =
राज्य की कुल जनसंख्या ÷ 1000/ विधायकों की कुल
संख्या
.►-सांसदों का मत मूल्य = विधानसभाओं के कुल निर्वाचित
सदस्यों के कुल मतों का योग ÷1000/संसद के कुल
निर्वाचित सदस्यों की संख्या
16. राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने सालों का होता है ?
.►-पांच वर्ष
17. राष्ट्रपति का मासिक वेतन कितना निर्धारित
किया गया है ?
.►-दो लाख रुपए ( आयकर से मुक्त)
18. सेवानिवृत्ति के बाद भारत के
राष्ट्रपति को कितना सालाना पेंशन मिलता है ?
.►-नौ लाख रुपए
19. क्या राष्ट्रपति के कार्यकाल में उनके वेतन और भत्ते घटाए जा सकते हैं ?
.►-नहीं
20. राष्ट्रपति अपना त्याग-पत्र किसे सौंपते हैं ?
.►-उपराष्ट्रपति
21. भारत के राष्ट्रपति के पास कौन-
सी विधायी शक्ति होती है ?
.►-राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बगैर कोई कानून नहीं बन सकता ।
22. लोकसभा को भंग करने का अधिकार किसके पास है ?
.►-राष्ट्रपति
23. संसद के सत्र आहूत करने और सत्रावसान करने
की जिम्मेदारी किसे दी गई है ?
.►-राष्ट्रपति । वो लोकसभा का प्रथम सत्र संबोधित
करता है । संयुक्त अधिवेशन बुलाकर अभिभाषण दे सकता है ।
24. किसी राज्य या पूरे देश में आपातकाल लागू करने
का अधिकार किसके पास होता है ?
.►-राष्ट्रपति
25. संविधान के किस अनुच्छेद ने राष्ट्रपति को आपातकाल
लागू करने की शक्तियां दी हैं ?
.►-अनुच्छेद 352, अनुच्छेद 356 और अनुच्छेद 360 ।
26. संसद के स्थगन के समय भारतीय संविधान के किसअनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी कर सकता है ?
.►-अनुच्छेद 123
27. मृत्युदंड की सजा को माफ करने
की शक्ति राष्ट्रपति को संविधान के किस अनुच्छेद से
मिलती है ?
.►-अनुच्छेद 72
28. किस विधेयक को पेश करने से पहले
राष्ट्रपति की अनुमति जरूरी होती है ?
.►-धन विधेयक
29. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत
राष्ट्रपति किसी सार्वजनिक महत्व के प्रश्न पर उच्चतम
न्यायालय से परामर्श ले सकता है, लेकिन वह यह परामर्श मानने के लिए बाध्य नहीं है ।
.►-अनुच्छेद 143
30. भारत के राष्ट्रपति को कितने प्रकार
की वीटो (निषेधाधिकार) शक्तियां प्राप्त हैं ?
.►-राष्ट्रपति के पास तीन प्रकार की वीटो शक्तियां हैं-
.►-आत्यंतिक वीटो (Absolute veto)- इसके तहत
राष्ट्रपति किसी विधेयक पर अपनी अनुमति सुरक्षित रख
सकता है यानी वो अनुमति नहीं दे सकता है ।
.►-निलंबनकारी वीटो (Suspension veto)- इसके तहत
किसी विधेयक को संसद के पास पुनर्विचार के लिए
भेजा जा सकता है ।
.►-जेबी वीटो (Pocket veto)- इसके तहत
राष्ट्रपति किसी विधेयक को अनिश्चितकाल के लिए
सुरक्षित रख सकता है । उदाहरण- विवादस्पद भारतीय डाक
विधेयक 1986 के संबंध में तात्कालिक
राष्ट्रपति ज्ञानी जैलसिंह द्वारा जेबी वीटो का प्रयोग
किया गया ।
31.भारत में किस राष्ट्रपति ने सबसे पहले
जेबी वीटो का इस्तेमाल किया था ?
.►-ज्ञानी जैलसिंह (विवादस्पद भारतीय डाक विधेयक
1986 के संबंध में)
32. राष्ट्रपति के अधिकार तथा कर्तव्य क्या हैं ?
.►-नियुक्ति संबंधी अधिकार-
राष्ट्रपति निम्न को नियुक्त करता है- भारत के
प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री की सलाह पर मंत्रिपरिषद के
सदस्यों को, सर्वोच्च न्यायलय और उच्च न्यायालय के मुख्य
न्याधीशों, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक,
राज्यों के राज्यपाल, मुख्य चुनाव आयुक्त तथा अन्य चुनाव
आयुक्तों, भारत के महान्यायवादी , अंतर्राज्यीय परिषद् के
सदस्य, संघीय लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और अन्य
सदस्यों, संघीय क्षेत्रों के मुख्य आयुक्तों, वित्त आयोग के
सदस्यों, भाषा आयोग के सदस्यों, पिछड़ा वर्ग आयोग के
सदस्यों, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों, भारत के राजदूतों,
अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन के संबंध में रिपोर्ट देने वाले
आयोग के सदस्यों को ।
.►- विधायी शक्तियां-
a)धन विधेयक पेश करने के लिए राष्ट्रपति से पहले
सहमति जरूरी है ।
b)संसद सत्र शुरू करने, समापन करने तथा लोकसभा को भंग
करने संबंधी अधिकार
c)संसद द्वारा पारित विधेयक राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के
बिना कानून लागू नहीं बन सकता ।
d)नये राज्यों का निर्माण और वर्तमान राज्य के क्षेत्रों,
सीमाओं या नामों में परिवर्तन संबंधी विधेयक पर
सहमति लेना जरूरी
e)संसद सदस्यों के मनोनयन का अधिकार- राष्ट्रपति आंग्ल
समुदाय के व्यक्तियों का समुचित प्रतिनिधित्व कराने के
लिए उस समुदाय के दो व्यक्तियों को लोससभा सदस्य के
रूप में नामांकित कर सकता है । इसी प्रकार राज्यसभा में
राष्ट्रपति कला, साहित्य, खेल, पत्रकारिता, विज्ञान
तथा समाजिक कामों में अनुभवी-दक्ष
लोगों को नामांकित कर सकता है । करीब 12
व्यक्तियों को राज्यसभा में राष्ट्रपति नामजद कर
सकता है ।
.►- अध्यादेश जारी करने की शक्ति-
a) अनुच्छेद 123 के तहत संसद के स्थगन के समय
राष्ट्रपति अध्यादेश जारी कर सकता है ।
b) सैन्य शक्ति- सैन्य बलों का सप्रीम पॉवर राष्ट्रपति में
सम्मिलित है । लेकिन इसका इस्तेमाल
विधि द्वारा नियमित होता है ।
.►- राजनैतिक शक्ति-
a) दूसरे देशों के साथ कोई
भी समझौता या संधि राष्ट्रपति के नाम से की जाती है
b) राष्ट्रपति विदेशों के लिए भारतीय
राजदूतों की नियुक्ति करता है और भारत में विदेशों के
राजदूतों की नियुक्ति का अनुमोदन करता है ।
.►-क्षमादान की शक्ति-
संविधान के अनुच्छेद 72 के अंतर्गत
राष्ट्रपति को किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए
किसी व्यक्ति के दंड को माफ करने, उसका प्रविलंबन,
परिहार और लघुकरण की शक्ति प्राप्त है । इसमें मृत्युदंड भी शामिल है ।
.►-राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियां-
a) संविधान के भाग- 18 के अनुच्छेद 352 से 360 के अंतर्गत
राष्ट्रपति को आपातकालीन शक्तियां प्राप्त हैं ।
b) अनुच्छेद 352- युद्ध, बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह
की स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रपति को अधिकार है
कि वो आपातकाल लागू करे ।
c) अनुच्छेद 356- यदि कोई राज्य संवैधानिक रूप से अक्षम
हो गया है तो राष्ट्रपति वहां आपातकाल
(राष्ट्रपति शासन) की घोषणा कर सकता है ।
d) अनुच्छेद 360- आर्थिक संकट की स्थिति में ।
[7/5, 9:19 AM] ‪+91 80586 31282‬हेतु प्रश्नोत्तरी
1. निम्नलिखित देशों में से किस एक ने वर्ष
2020 तक सम्पूर्ण तेल स्वतन्त्र अर्थव्यवस्थ
का उच्चाकांक्षी लक्ष्य रखा ह

(A) कनाडा (B) संयुक्त राज्य अमेरिका (C)
स्वीडन (D) आस्ट्रेलिया
Ans : (C)
2. कोर्टेस जेनेरेल्स, निम्नलिखित देशों में से
किस एक की पार्लियामेंट है?
(A) नॉर्वे (B) स्पेन (C) स्वीडन (D) डेनमार्क
Ans : (B)
3. विश्व में सेल्युलर फोन की प्रमुख
उत्पादक कम्पनी नोकिया का मूल
निम्नलिखित देशों में से किस एक में है?
(A) जापान (B) स्वीडन (C) संयुक्त राज्य
अमेरिका (D) फिनलैण्ड
Ans : (D)
4. निम्नलिखित देशों में से कौन–सा एक
नॉर्डिक परिषद का सदस्य नहीं है?
(A) नॉर्वे (B) डेन्मार्क (C) आइसलैण्ड (D)
यूनाइटेड किंगडम
Ans : (D)
5. प्रसिद्ध पेट्रोनास टिवन टावर्स कहाँ
स्थित है?
(A) चीन (B) जापान (C) मलेशिया (D)
इन्डोनेशिया
Ans : (C)
6. निम्नलिखित में से किस एक देश में होंशु
द्वीप स्थित है?
(A) इंडोनेशिया (B) मलेशिया (C) जापान
(D) दक्षिण कोरिया
Ans : (C)
7. निम्नलिखित में से किस एक द्वारा
उत्तरी कोरिया तथा दक्षिणी
कोरिया के बीच की सीमा चिन्हित है?
(A) 16वीं पैरेलल (B) 29वीं पैरेलल (C) 38वीं
पैरेलल (D) 49वीं पैरेलल
Ans : (C)
8. तस्मानिया निम्नलिखित में से किस
एक देश का भाग है?
(A) मलेशिया (B) इंडोनेशिया (C)
आस्ट्रेलिया (D) थाईलैंड
Ans : (C)
9. यू. एस. ए. का निम्नलिखित में से कौन–
सा एक नगर सर्वाधिक दक्षिण की ओर
अवस्थित है?
(A) डलास (B) सैन्फ्रांसिस्को (C)
मियामी (D) लास एंजिलिस
Ans : (C)
10. हिंद महासागर के डिएगो गार्सिया
द्वीप में निम्नलिखित में से किस एक देश
का सैन्य अडडा है?
(A) फ्रांस (B) रूस (C) यू. के. (D) यू. एस. ए.
Ans : (D)
11. स्वतंत्र राष्ट्र मान्टेनेग्रो
निम्नलिखित में से किस एक के विघटन के
फलस्वरूप असितत्व में आया?
(A) बल्गारिया (B) चेकोस्लोवाकिया
(C) रोमानिया (D) युगोस्लाविया
Ans : (D)
12. निम्नलिखित में से किस एक देश में शिशु
मृत्यु (प्रति 1000 जीवित जन्म) सबसे
अधिक है?
(A) श्रीलंका (B) चीन (C) भारत (D)
वियतनाम
Ans : (C)
13. डेवोस, जहाँ विश्व आर्थिक फोरम का
वार्षिक सम्मेलन आयोजित होता है, कहाँ
स्थित है?
(A) फ्रांस (B) जर्मनी (C) स्विटजरलैण्ड (D)
लक्जेमबर्ग
Ans : (C)
14. निम्नलिखित में से किस एक के साथ
सर्वाधिक संख्या में स्थल सीमा वाले
पड़ोसी देश हैं?
(A) ब्राजील (B) रूस (C) जर्मनी (D)
जाम्बिया
Ans : (B)
15. निम्नलिखित नगरों में से कौन–सा एक
भूमध्यरेखा के सर्वाधिक निकट है?
(A) कोलम्बो (B) जकार्ता (C) मनीला (D)
सिंगापुर
Ans : (D)
16. निम्नलिखित में से किस एक में माल्टा
अवस्थित है?
(A) बाल्टिक सागर (B) भूमध्य सागर (C)
काला सागर (D) उत्तरी सागर
Ans : (B)
17. निम्नलिखित में से किस एक में विश्व
की वृहत्तम पशुधन समष्टि है?
(A) ब्राजील (B) चीन (C) भारत (D) संयुक्त
राज्य अमेरिका
Ans : (C)
18 निम्नलिखित देशों में से किस एक में कुल
जनन दर अधिकतम है?
(A) भारत (B) पाकिस्तान (C) नेपाल (D)
बांग्लादेश
Ans : (B)
19. निम्नलिखित में से कौन–सा शहर
किसी देश की राजधानी है?
(A) केनबरा (B) सिडनी (C) वेलिंगटन (D)
रियाद
Ans : (B)
20. निम्नलिखित देशों में से कौन–सा एक
शाही राज्य (किंगडम) है?
(A) मिस्र (B) लेबनान (C) थाइलैण्ड (D)
वियतनाम
Ans : (C)