शनिवार, 27 फ़रवरी 2016

क्या है आदित्य बिड़ला स्कॉलरशिप

क्या है आदित्य बिड़ला स्कॉलरशिप


हिमांशु को मिली 11 लाख का स्कॉलरशिप
एक्सएलआरआइ के बिजनेस मैनेजमेंट 2014-2016 बैच के छात्र हिमांशु कुमार रघुवंशी को आदित्य बिड़ला ग्रुप ने स्कॉलरशिप दी है. उन्हें स्कॉलरशिप के रूप में 11.20 लाख रुपये की राशि दी गयी है. पहली किस्त के रूप में 5.4 लाख रुपये की राशि मिल गयी है. वहीं दूसरी किस्त की राशि के रूप में 5.8 लाख रुपये भी अगले महीने दिये जाने की घोषणा की गयी है. हिमांशु को एक्सएलआरआइ में गत दिनों हुए प्लेसमेंट में डेलॉयेट यूएस इंडिया कंस्लटिंग कंपनी ने लॉक भी कर लिया है.

क्या है आदित्य बिड़ला स्कॉलरशिप

आदित्य बिड़ला ग्रुप हर साल मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान करता है. इसे दो केटेगरी में बांटा गया है. पहली केटेगरी में यह सीधे तौर पर जिस एकेडमिक इंस्टीट्यूट के साथ कंपनी का करार होता है. वहां के विद्यार्थी अॉनलाइन आवेदन करते हैं अौर पूरी प्रक्रिया से गुजरने के बाद उन्हें उक्त स्कॉलरशिप मिलता है.

दूसरी केटेगरी है कंपनी के इंटरनल एप्लीकेशन के जरिये मिलनेवाले आवेदन की. इसमें कंपनी के कर्मचारियों के बच्चे ही आवेदन करते हैं अौर अगर वे उन संस्थानों में पढ़ाई कर रहे होते हैं, जिन संस्थानों के विद्यार्थियों को कंपनी स्कॉलरशिप देती है, तो इस केटेगरी में चयनित उम्मीदवार की ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस के साथ ही अन्य फीस की 60 फीसदी राशि आदित्य बिड़ला ग्रुप की अोर से दी जाती है. हिमांशु को इसी केटेगरी में स्कॉलरशिप मिला है. उनके पिता हिंडाल्को कंपनी में कार्यरत हैं.